झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगा SP के भाई को धमकी देने वाला गिरफ्तार, पीड़ित के दुकान पर ही काम करता था आरोपी - रंगदारी

लोहरदगा एसपी प्रियदर्शी आलोक के भाई से रंगदारी मांगने वाले एक शख्स को रांची पुलिस ने बिहार के सहरसा जिले से गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि अपराधी की लगातार जान से मारने की धमकी के डर से पीड़ित बिहार छोड़ झारखंड में रह रहा था. आरोपी पूर्व में पीड़ित के दुकान पर ही काम करता था.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Feb 22, 2019, 7:39 AM IST

रांची: लोहरदगा एसपी प्रियदर्शी आलोक के भाई से रंगदारी मांगने वाले एक शख्स को रांची पुलिस ने बिहार के सहरसा जिले से गिरफ्तार कर लिया है. अपराधी की धमकी की वजह से लोहरदगा एसपी के भाई रांची के अरगोड़ा इलाके में रह रहे थे.

लोहरदगा एसपी के भाई को धमकी
अपराधियों के खौफ के आगे पुलिसवालों के परिवार भी बेबस हैं. ताजा मामला रांची के अरगोड़ा इलाके का है. लोहरदगा एसपी प्रियदर्शी आलोक के भाई मानव कुमार को फोन पर लगातार रंगदारी मांगी जा रही थी. रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी जा रही थी.

धमकी की वजह से परेशान
बिहार के सहरसा में बैटरी का व्यवसायी करने वाले मानव कुमार अपराधियों की लगातार धमकी की वजह से परेशान हो गए और उन्होंने सहरसा ही छोड़ दिया. सहरसा छोड़ने के बाद वे रांची के अरगोड़ा इलाके में घर लेकर रहने लगे. लेकिन अपराधियों ने रांची में भी उनका पीछा नहीं छोड़ा और पैसे की मांग को लेकर लगातार फोन और जान से मारने की धमकी देने लगे. अपराधियों से परेशान मानव कुमार ने रांची अरगोड़ा थाने में इस मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज करवाई.

विशेष टीम का गठन
मामला आईपीएस अधिकारी के भाई का था इसलिए पुलिस इस मामले को लेकर रेस हो गई. आनन-फानन में एक विशेष टीम बनाकर सहरसा भेज दिया गया और वहां टेक्निकल सेल की मदद से रोनक कुमार नाम के शख्स को गिरफ्तार किया गया. रोनक को यह उम्मीद नहीं थी कि रांची पुलिस सहरसा पहुंच जाएगी.

ये भी पढ़ें-रांची एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, बाल-बाल बचे 100 यात्री

मालिक को ही धमकी
पुलिस के आने की सूचना मिलते ही रोनक फरार होने की कोशिश करने लगा. लेकिन पुलिस ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया. पुलिस की जांच में पता चला है कि रोनक सहरसा में छोटे-मोटे अपराध किया करता है. वह पहले मानव कुमार की बैटरी दुकान में ही काम किया करता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details