लोहरदगा: जिले में कुछ लोगों का शराब के नशे में झगड़ा हो गया. इसी पर एक व्यक्ति ने शराब के नशे में अपनी जेब से निकालकर 9 एमएम की तीन बुलेट दोस्तों को दिखाया और धमकाने लगा. इसकी सुचना पुलिस को मिली, जिसके बाद पुलिस ने एक्सन लेते हुए अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेजा. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
शराब के नशे में दोस्तों से लड़ाई
जिले के सुदूरवर्ती नक्सल प्रभावित सेरेंगदाग थाना क्षेत्र के दुधापाठ मलंगवीर गांव में कुछ लोग बैठकर शराब पी रहे थे. तभी एक अपराधी लेखा असुर की शराब के नशे में अपने दोस्तों के साथ ही विवाद हो गया. बात मारपीट तक पहुंच गई. गुस्से में आकर लेखा असुर ने अपनी जेब से 9 एमएम की तीन बुलेट निकालकर दोस्तों को दिखाते हुए धमकाया.
लोहरदगा: शराब के नशे में गोली का दिखाया धौंस, पुलिस ने किया गिरफ्तार - अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार
लोहरदगा जिले में एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया. अपराधी के पास से 9 एमएम के तीन बुलेट बरामद की गई है. बता दें अपराधी ने शराब के नशे में अपने दोस्तों के साथ झगड़ा किया और बुलेट निकालकर दोस्तों को धमकाया. वहीं इसकी सूचना मिलते ही अपराधी को हिरासत में लिया गया और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें-दुमका: स्टेट की चौथी टॉपर बनी सलोनी, 486 अंक लाकर दर्ज की सफलता
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इसकी सूचना ग्रामीणों ने सेरेंगदाग थाना पुलिस को दे दी. सूचना मिलते ही सेरेंगदाग थाना पुलिस के प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक अनंत मरांडी ने तत्काल पुलिस बल के साथ गांव पहुंचकर लेखा असुर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि लेखा असुर के पास 9 एमएम की बुलेट आई कहां से. पुलिस सभी बिंदुओं पर मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.