झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगा में वैन और ऑटो में भीषण टक्कर, एक बच्चे की मौत, 10 लोग घायल - झारखंड समाचार

लोहरदगा में हुए भीषण सड़क हादसे में एक मासूम की मौत हो गई. वहीं इस घटना में 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

इलाज के अस्पताल ले जाते लोग

By

Published : Jun 23, 2019, 11:47 PM IST

लोहरदगा: जिले के सदर थाना क्षेत्र के ईटा बरही गांव के पास वैन और ऑटो के बीच हुई जबरदस्त टक्कर में एक मासूम की जान चली गई. जबकि इस दुर्घटना में 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ही वाहनों के परखच्चे उड़ गए. घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया था.

देखें पूरी खबर

घटना के बाद वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेजा. घटना की सूचना पाकर भंडरा के अंचलाधिकारी महेंद्र प्रसाद भी मौके पर पहुंच गए. इस घटना में थाना क्षेत्र के मसमानो गांव निवासी मनोज उरांव के पुत्र अनुज उरांव की मौत हो गई है. जबकि भंडरा अंचल की राजस्व उपनिरीक्षक रीना रेजिना लकड़ा भी गंभीर रूप से घायल है.

ये भी पढ़ें-झारखंड में RJD दो फाड़, गौतम सागर राणा गुट ने बनाई नई पार्टी, कहा- लालू में अब वो बात नहीं

इसके अलावा दुर्घटना में 9 और अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सभी घायलों को सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया है. इसके बाद दो लोगों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details