झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगाः उत्पाद विभाग की टीम ने की छापेमारी, नकली शराब के साथ 1 गिरफ्तार - नकली अंग्रेजी शराब

लोहरदगा में नकली शराब बेची जा रही थी. इस बात की भनक उत्पाद विभाग को लगी, तो उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इसके पास से भारी मात्रा में नकली शराब बरामद की गई है. मामले को लेकर उत्पाद विभाग की टीम सक्रिय हो गई है.

one arrested with fake wine in lohardaga
उत्पाद विभाग की टीम ने की छापेमारी

By

Published : Feb 10, 2021, 6:23 PM IST

लोहरदगा:जिले के सेन्हा प्रखंड मुख्यालय में मुख्य चौक पर एक दुकान में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब की बिक्री की जा रही थी. गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद अधीक्षक ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उत्पाद दारोगा प्रदीप करमाली के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर छापेमारी का निर्देश दिया. वहीं टीम ने छापेमारी कर एक दुकान से 63 बोतल नकली अंग्रेजी शराब की बरामद की है. वहीं मामले में दुकानदार संजय साहू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

पढ़ेंः-रांची में हाईटेंशन तार चोर गिरोह का खुलासा, चार गिरफ्तार, भारी मात्रा में तार बरामद

जानकारी के अनुसार उत्पाद अधीक्षक संजय श्रीवास्तव को गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद उत्पाद विभाग की टीम ने सेन्हा चौक में छापेमारी करते हुए संजय साहू की दुकान से 63 बोतल अंग्रेजी शराब की बरामद की है. बरामद शराब नकली बताए जा रही है. हालांकि, इस बात की जांच उत्पाद विभाग की टीम कर रही है. वहीं उत्पाद विभाग की टीम अब सक्रिय हो चुकी है. शराब के अवैध कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details