झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगा में नकली शराब बनाने का भंडाफोड़, महंगे ब्रांड का स्टीकर लगाकर बाजारों में खपाने की थी तैयारी - मेढ़ो गांव में नकली शराब

लोहरदगा के मेढ़ो गांव में पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर नकली शराब बरामद किया है. आरोपी नकली शराब को महंगे ब्रांड की बोतलों में भरकर बाजारों में खपाने के प्रयास में थे. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और गिरोह से जुड़े लोगों को दबोचने के लिए छापेमारी कर रही है.

one-arrested-with-duplicate-liquor-in-lohardaga
नकली शराब बरामद

By

Published : Nov 17, 2020, 7:42 PM IST

लोहरदगा: जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र में नकली शराब बनाए जाने का खुलासा हुआ है. एक युवक अपने घर में सस्ती शराब को महंगी शराब के बोतलों में भरकर उसमें झारखंड सरकार का स्टिकर लगाकर बाजारों में खपाने की तैयारी कर रहा था. इसकी भनक पुलिस को लग गई, जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर युवक को नकली शराब के साथ गिरफ्तार किया.

इसे भी पढ़ें:-जमीन विवाद में भतीजे ने कराई अपनी चाची की हत्या, शूटर सहित पांच गिरफ्तार

गुप्त सूचना पर कार्रवाई
जिले के सेन्हा थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मेढ़ो गांव में नकली शराब बनाया जा रहा है, जिसके बाद सेन्हा थाना प्रभारी सूरज प्रसाद के नेतृत्व में छापेमारी की गई. मेढ़ो गांव निवासी सुरेश ठाकुर के बेटे दीपक ठाकुर के घर में पुलिस ने छापेमारी कर नकली शराब बरामद किया. दीपक शराब की बोतलों में झारखंड सरकार का रैपर और लोगो लगाकर बेचने के फिराक में था. पुलिस ने मौके पर 35 बोतल नकली शराब, महंगे ब्रांड शराब का स्टीकर, खाली बोतल जब्त किया है. पुलिस ने दीपक ठाकुर को मौके पर से ही गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों को भी दबोचने में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details