झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगा: वाहन का इंतजार कर रहे वृद्ध को ट्रक ने रौंदा, चालक फरार - लोहरदगा में सड़क दुर्घटना में वृद्ध की मौत

लोहरदगा के जोबांग थाना क्षेत्र के बहावार नदी के पास वाहन का इंतजार कर रहे एक वृद्ध को बॉक्साइट ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया, जिससे मौके पर ही वृद्ध की मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

Old man crushed by truck
वृद्ध को ट्रक ने रौंदा

By

Published : Jun 24, 2020, 1:39 AM IST

लोहरदगा: जिले के सुदूरवर्ती जोबांग थाना क्षेत्र के बहावार नदी के पास वाहन का इंतजार कर रहे एक वृद्ध को बॉक्साइट ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया, जिससे मौके पर ही वृद्ध की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में भी जुट गई है. घटना के बाद बॉक्साइट ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है.

इसे भी पढ़ें-बाबूलाल को जल्द बनाएं नेता प्रतिपक्ष, नहीं तो सड़क पर उतरेगी BJP : दीपक प्रकाश

उल्दाग निवासी नेहमिया मुंडा उर्फ जोहन बोदरा (65 वर्ष) अपने घर से रिचुघूटा जाने के लिए बहाबार नदी के पास होकर वाहन का इंतजार कर रहे थे. इसी दौरान तेज गति से लोहरदगा की ओर से रिचुघुटा जा रहे बाक्साइट ट्रक ने नेहमिया मुंडा को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे नेहमिया मुंडा की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद जोबांग थाना प्रभारी अनिल कुमार ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को कब्जे में ले लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details