झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगा में बढ़ा कोरोना का कहर, संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 400 - लोहरदगा में कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 400

लोहरदगा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. सरकारी कार्यालय में लगातार कोरोना संक्रमितों का मामला सामने आने की वजह से सरकारी दफ्तरों का कामकाज प्रभावित होने लगा है. जिसके कारण लोगों को परेशानी हो रही है.

लोहरदगा में बढ़ा कोरोना का कहर
Number of corona patients reached 400 in lohardaga

By

Published : Aug 16, 2020, 8:16 PM IST

लोहरदगा: जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या मे इजाफा हो रहा है. कोरोना मरीजों की संख्या 411 हो चुकी है. वर्तमान समय में जिले में 132 सक्रिय मरीज हैं. हालांकि, 272 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. लगातार सरकारी कार्यालय में संक्रमित मरीजों का मामला सामने आने की वजह से सरकारी दफ्तरों में कामकाज प्रभावित होने लगा है. जिसके कारण लोगों को परेशानी हो रही है.

कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा

जिले में विगत 1 सप्ताह के दौरान पुलिस विभाग में बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. इसके अलावा प्रखंड कार्यालय, व्यवहार न्यायालय के तीन कर्मचारी, वन विभाग के 6 कर्मचारी, शिक्षा विभाग से जुड़े हुए लोग, स्वास्थ्य विभाग से जुड़े हुए लोग भी कोरोना वायरस संक्रमित मिले हैं.

प्रशासन ने बाहर जाने पर लगाया रोक

जिला प्रशासन ने सरकारी कर्मचारियों को बिना सूचना के जिला मुख्यालय या राज्य मुख्यालय से बाहर जाने पर रोक लगा दिया है. अगर आपात स्थिति में अवकाश लेकर कोई राज्य से बाहर जाता है, तो वापस आते ही उसे 14 दिनों के होम क्वॉरेंटीन रहने का आदेश है.

पढ़ें :वैष्णो देवी यात्रा रविवार से, अब सिर्फ दो हजार यात्री प्रतिदिन होंगे शामिल

कामकाज हो रहा है प्रभावित

जिले में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या सामने आने की वजह से एक-एक करके कोविड सेंटर की संख्या भी बढ़ानी पड़ रही है. मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होने की वजह से स्वास्थ्य विभाग की परेशानी भी काफी बढ़ी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details