झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगा : विकास का नहीं मिला सुराग तो थाना का घेराव करेगी झारखंड नवनिर्माण दल

लोहरदगा जिले के कुडू थाना क्षेत्र के उडुमूडु गांव निवासी विकास उरांव के लापता होने और अब तक उसका सुराग नहीं मिलने, गुमला जिला के घाघरा में संजीव भगत और ममता की निर्मम हत्या के विरोध में झानद के कार्यकर्ताओं ने लोहरदगा डीसी कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया है. विकास की सकुशल बरामदगी नहीं होने की स्थिति में कुडू थाना का घेराव करने की चेतावनी भी दी है.

missing-person-
धरना देते झारखंड नवनिर्माण दल के लोग

By

Published : Nov 7, 2020, 3:46 PM IST

लोहरदगा : झारखंड में विशेषकर लोहरदगा-गुमला आदि क्षेत्रों में अपहरण, हत्या, दुष्कर्म की बढ़ती घटनाओं को लेकर झारखंड नवनिर्माण दल ने जोरदार आंदोलन छेड़ दिया है. विगत 15 अक्टूबर 2020 से लापता कुडू थाना क्षेत्र के उडुमूडु गांव निवासी विकास उरांव के लापता होने और अब तक उसका सुराग नहीं मिलने, साथ ही गुमला जिला के घाघरा में संजीव भगत और ममता की निर्मम हत्या के विरोध में झारखंड नवनिर्माण दल ने लोहरदगा डीसी कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया है. साथ ही चेतावनी दी है कि यदि विकास सकुशल घर नहीं लौटा तो झारखंड नवनिर्माण दल को कुडू थाना का घेराव करेगी. हम किसी भी कीमत पर अपराध को बर्दाश्त नहीं करेंगे.

देखें पूरी खबर
झारखंड नवनिर्माण दल द्वारा लोहरदगा डीसी कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन करते हुए जोरदार आंदोलन की चेतावनी दी गई है. लोहरदगा जिले के कुडू थाना का घेराव करने के साथ-साथ पूरे राज्य में प्रदर्शन करने की चेतावनी झारखंड और निर्माण दल के कार्यकर्ताओं ने दी है. प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि हत्या, अपहरण जैसे अपराध की घटनाएं राज्य के लिए अभिशाप बन गई हैं. आज आम आदमी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है. महिलाएं घर से बाहर निकलने में कतराती हैं. अभिभावकों को चिंता सताता रहता है कि उनके बच्चे अब तक घर नहीं लौटे हैं. राज्य में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं. हेमंत सोरेन सरकार सिर्फ घोषणा करना बंद करें कि हम सुरक्षा प्रदान करेंगे, बल्कि आम लोगों को सुरक्षा देने का काम हेमंत सोरेन सरकार करे. सिर्फ वादों से काम चलने वाला नहीं है.

ये भी पढ़ें-दुमका: मेन रोड में महिला की गोली मारकर हत्या

झारखंड नवनिर्माण दल के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए सरकार को चेतावनी देने का काम किया. विकास उरांव की सकुशल बरामदगी और संजीव एवं ममता के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा की मांग की गई. आंदोलन को जारी रखने की बात भी कही गई है. प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं और ग्रामीण भी शामिल हुए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details