लोहरदगा:रोजगार की तलाश में उत्तराखंड के चमोली गए जिले के बेटहठ चोरगाइ गांव के नौ मजदूरों का अब भी कोई सुराग नहीं मिल सका है. लापता मजदूरों की तलाश में लोहरदगा से श्रम अधीक्षक धीरेंद्र महतो के नेतृत्व में कुल चार लोग उत्तराखंड गए हुए हैं. इनमें से तीन परिजनों का डीएनए सैंपल उत्तराखंड में ले लिया गया, जिससे लापता चार मजदूरों के बारे में जानकारी मिल सकेगी. वहीं शेष पांच मजदूरों के लिए अब राज्य स्तर और जिला स्तर पर कार्रवाई चल रही है.
ये भी पढ़ें-उत्तराखंड में लोहरदगा के 9 मजदूर हैं लापता, परिजन मांग रहे सलामती की दुआ
परिजन हैं परेशान
लोहरदगा के लापता नौ मजदूरों के बारे में अब भी कोई खबर नहीं मिल सकी है जिससे परिजनों परेशान हैं. गांव में जैसे सन्नाटा पसर गया है. श्रम अधीक्षक के नेतृत्व में लापता मजदूरों के परिजनों में से कर्मदास, सीताराम और सेवक नाम के परिजन उत्तराखंड गए हुए हैं. इन लोगों के डीएनए का सैंपल शवों के साथ मिलान के लिए लिया गया है. हालांकि, अब तक लोहरदगा के किसी भी मजदूर के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. गांव के लोग बेचैन हैं और किसी अच्छी खबर की आस में अब भी टकटकी लगाये बैठे हैं.