लोहरदगा: उत्तराखंड में काम करने गए जिले के 9 मजदूर ग्लेशियर हादसे के बाद से लापता हैं. लापता मजदूरों के परिजनों की आंखों की नींद उड़ी हुई है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. हर समय ऊपर वाले से मजदूरों की सकुशल बरामदगी को लेकर दुआ कर रहे हैं. जिनके बेटे लापता हैं, उनका शरीर साथ नहीं दे रहा है. हाथ-पांव कांप रहे हैं. अब तक लापता मजदूरों के बारे में कोई पता नहीं चल पाया है.
उत्तराखंड में लोहरदगा के 9 मजदूर हैं लापता, परिजन मांग रहे सलामती की दुआ - लोहरदगा के मजदूर उत्तराखंड में लापता
लोहरदगा के 9 मजदूर उत्तराखंड में हुए ग्लेशियर हादसे में लापता है. इन मजदूरों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजन हर जगह गुहार लगा रहे हैं कि मजदूरों की सकुशल बरामदगी की खबर मिले. हालांकि अब तक कुछ भी अच्छी खबर सुनने के लिए नहीं मिली है. गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. परिजनों की आंखों से नींद गायब है.
![उत्तराखंड में लोहरदगा के 9 मजदूर हैं लापता, परिजन मांग रहे सलामती की दुआ nine workers of lohardaga missing in uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10553072-1004-10553072-1612842110931.jpg)
परिजन
देखें पूरी खबर
ये भी पढ़े-झारखंड को मिल सकती है एक और स्टेडियम की सौगात, बोकारो में 20 एकड़ जमीन चिन्हित
ज्योतिष बाखला ने गांव की ही एक लड़की दीपिका को विगत 6 फरवरी को शाम 7:30 बजे फोन किया था. उसने कहा था कि यहां सब कुछ ठीक-ठाक है और वह लोग खाना बनाने की तैयारी कर रहे हैं. जबकि दीपक कुजूर ने अपनी मां को पांच फरवरी को फोन किया था. उसने अपना हाल-चाल बताया और कहा कि यहां ठीक से काम चल रहा है. किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है.
Last Updated : Feb 9, 2021, 10:12 AM IST