लोहरदगा: प्रवासी मजदूरों के लिए वापस लौटने पर सात दिन क्वारेंटाइन सेंटर में रहना अनिवार्य है. इसको लेकर प्रखंड स्तर पर क्वारेंटाइन सेंटर बनाया गया है. जिले के कुडू प्रखंड के चिरी में दीनदयाल उपाध्याय कौशल प्रशिक्षण केंद्र में क्वारेंटाइन सेंटर बनाया गया है, जहां से 9 मजदूर भाग गए हैं. इसकी जानकारी जिला प्रशासन को मिली तो मंगलवार को भागने वाले 9 मजदूरों के खिलाफ कुडू थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने मजदूरों की तलाश शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ेंःलोहरदगा में कोरोना का कहर जारी, एक महीने में 53 लोगों की मौत
त्रिपुरा से लौटे थे सभी मजदूर
चिरी स्थित क्वारेंटाइन सेंटर से भागने वाले सभी मजदूर त्रिपुरा से लौटे थे, जिसमें रांची जिले के चान्हो थाना क्षेत्र के चार मजदूर, कुडू थाना क्षेत्र के डोरोटोली के चार मजदूर और कुडू थाना क्षेत्र के उडुमुडू गांव का एक मजदूर शामिल है.
भागे मजदूरों की जांच रिपोर्ट निगेटिव
बताया जा रहा है कि भागने वाले मजदूर छज्जे के सहारे नीचे कूदकर भाग निकले हैं. हालांकि, भागने वाले सभी मजदूरों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. कुडू थाने की पुलिस ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से 9 मजदूरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद भागे हुए मजदूर को पकड़ने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है.