झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

NIA Raid In Lohardaga: टेरर फंडिंग मामले में एनआईए ने लोहरदगा में की छापेमारी, अवैध हथियार और महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद - माओवादी कमांडर के साथ संबंध

टेरर फंडिंग मामले में एनआईए की टीम ने लोहरदगा में छापेमारी की. इस दौरान एनआईए को अवैध हथियार, गोली और कई महत्वपूर्ण कागजात हाथ लगे हैं. हालांकि जिस ईंट भट्ठा संचालक को एनआईए की टीम गिरफ्तार करने पहुंची थी, वह फरार हो गया.

http://10.10.50.75//jharkhand/09-April-2023/jh-loh-02-maowadinia-pkg-jh10011_09042023141403_0904f_1681029843_173.jpg
NIA Raid In Lohardaga

By

Published : Apr 9, 2023, 3:51 PM IST

लोहरदगा:एनआईए और स्थानीय थाना पुलिस की टीम ने रविवार को लोहरदगा जिले के कुडू थाना क्षेत्र के ओपा गांव स्थित ईंट भट्ठा में छापेमारी की. जहां से टीम ने एक पिस्टल, छह गोली, जमीन और बैंक के कई महत्वपूर्ण कागजात जब्त किया है. वहीं मौके से ईंट भट्ठा मालिक फरार हो गया है. उसकी गिरफ्तारी को लेकर एनआईए और पुलिस संभावित स्थानों पर छापेमारी कर रही है. माओवादियों के खिलाफ की गई इस कार्रवाई के बाद माओवादी समर्थकों में हड़कंप मच गया है.

ये भी पढे़ं-PLFI Naxalites in Lohardaga: पीएलएफआई नक्सलियों का उत्पात, क्रशर की कई मशीनों में लगाई आग

माओवादियों का पैसा इन्वेस्ट करने की मिली थी सूचनाः बताया जा रहा है कि एनआईए को गुप्त सूचना मिली थी कि माओवादी रिजनल कमांडर 15 लाख का इनामी रविंद्र गंझू के करोड़ों रुपए ईंट भट्ठा मालिक द्वारा अलग-अलग व्यवसाय में इन्वेस्ट किया जा रहा है. जिसके बाद एनआईए की टीम ने पहुंच कर स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापेमारी की. हालांकि मौके पर माओवादी कमांडर तो नहीं मिला और न ही व्यवसायी ही हाथ लगा, लेकिन माओवादी कमांडर से जुड़े हुए कई महत्वपूर्ण कागजात और हथियार बरामद किए गए हैं.

पहले भी ईंट भट्ठा संचालक टेरर फंडिंग मामले में खा चुका है जेल की हवाःबताया जाता है कि एनआईए और पुलिस की टीम जिस ईंट भट्ठा व्यवसायी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है, उसे कुछ समय पहले भी एनआईए की टीम ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था. उस समय भी एनआईए की टीम ने माओवादी कमांडर के साथ संबंध होने, माओवादियों का पैसा अलग-अलग व्यवसाय में लगाने और अन्य महत्वपूर्ण अपराध के साथ-साथ एनआईए को माओवादी कमांडर और व्यवसायी के बीच बातचीत के सबूत हाथ लगे थे. जिसके बाद कार्रवाई की गई थी. फिलहाल व्यवसाई जमानत पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details