झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

2019 में नक्सली हमला मामले में NIA की दस्तक, कारोबारी से हुई पूछताछ

लोहरदगा में फिर एक बार NIA ने दस्तक दी है. इस बार टीम ने एक व्यवसाई(Businessman) से पूछताछ की है. एनआइए ने 2019 में हुए नक्सली वारदात(Naxalite incident) के मामले में कारोबारी से गहनता से पूछताछ करते हुए मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश की है. पूरे मामले को लेकर टीम सतर्कता बरते हुए है.

nia inquiring about death case in naxalite incident of lohardaga
लोहरदगा: नक्सली वारदात में हुई मौत मामले में NIA की दस्तक, कारोबारी से पूछताछ का सिलसिला जारी

By

Published : Jun 25, 2021, 10:48 PM IST

लोहरदगा: NIA की टीम ने एक ASI और होमगार्ड के तीन जवानों की नक्सली वारदात में हुई मौत के मामले में व्यवसाई से पूछताछ की है. लोहरदगा और लातेहार जिले के सीमावर्ती चंदवा थाना क्षेत्र के लुकैया मोड़ में 22 नवंबर 2019 को नक्सली हमले में एक एएसआई(ASI) और होमगार्ड के तीन जवानों की मौत हो गई थी.

इसे भी पढ़ें-हजारीबाग में एक महिला ने लोगों को लगाया 80 लाख का चूना, जानिए कैसे

एनआईए की टीम कर रही पूछताछ

NIA की टीम ने लोहरदगा में एक व्यवसाई से पूरे मामले पर गहनता से पूछताछ की है. चंदवा के ही एक मामले में एक व्यक्ति से पूछताछ की गई थी. पुलिस पदाधिकारियों का कहना है कि एनआईए अपने स्तर से काम करती है. वह स्थानीय थाना पुलिस को भी सूचना नहीं देती है. पुलिस को भी जानकारी नहीं है कि एनआईए ने किस व्यवसाई से पूछताछ की है. हालांकि सूत्रों की मानें तो एनआईए की टीम ने कुडू थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यवसाई से पूरे मामले में पूछताछ की है.

निवेश की जांच शुरू

इससे पहले टीपीसी उग्रवादियों की ओर से किए गए निवेश के पहलूओं पर एनआईए जांच कर रही है. लेवी के पैसों से टीपीसी उग्रवादियों और उनके परिजनों ने कहां-कहां कितनी संपत्ति अर्जित की है, इस पर एनआईए अब जांच कर रही है. राज्य पुलिस मुख्यालय ने पहले भी निवेश संबंधी मामलों की जानकारी एनआईए को दी थी. इसी आधार पर एनआईए ने संपत्ति की जानकारी जुटाने का काम किया. टीपीसी उग्रवादियों के परिजनों के नाम पर खरीदी चल-अचल संपत्ति और उनके निवेश की जानकारी को लेकर एनआईए की टीम ने हाल में चतरा में भी कैंप किया था.

इसे भी पढ़ें-टेरर फंडिंग मामला: टीपीसी नक्सलियों की संपत्ति की जानकारी जुटा रही NIA, रिश्तेदारों पर भी कसेगा शिकंजा

टंडवा, लावलौंग में जाकर की जांच

एनआईए की टीम ने टीपीसी उग्रवादियों की संपत्ति की जानकारी जुटाने के लिए टंडवा, लावालौंग में जाकर जांच की थी. इन दोनों इलाकों में टीपीसी उग्रवादियों के कई परिजन रहते हैं. अब तक की जांच में टीपीसी उग्रवादियों के रिश्तेदारों के नाम पर रांची, हजारीबाग, चतरा और लातेहार में अचल संपत्ति होने की बात सामने आयी है. एक टीपीसी कमांडर के रेस्टोरेंट और पेट्रोल पंप होने की बात भी सामने आयी है.

कई बड़े उग्रवादी अब भी गिरफ्त के बाहर

मगध-आम्रपाली कोल परियोजना से लेवी वसूली के मामले में कई बड़े टीपीसी उग्रवादी अब भी फरार हैं. टीपीसी सुप्रीमो ब्रजेश गंझू, आक्रमण, अनिश्चय गंझू, मुकेश गंझू, भीखन गंझू समेत कई को एनआईए फरार घोषित कर चुकी है. वहीं, इस मामले में आधुनिक ग्रुप के जीएम संजय जैन, सीसीएल का लाइजनर सुभान मियां, ट्रांसपोर्टर छोटू सिंह उर्फ प्रेम विकास सिंह समेत कई आरोपी लंबे समय से जेल में बंद हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details