झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Lohardaga News: लोहरदगा के तालाब में मिला नवजात का शव, इलाके में फैली सनसनी - कुंदों जंगल में एक तीन माह की बच्ची का शव

लोहरदगा में नवजात का शव मिलने से सनसनी है. कुड़ू थाना क्षेत्र के इलाके में नवजात का शव मिला है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

http://10.10.50.75//jharkhand/21-April-2023/jh-loh-01-navjatshav-pkg-jh10011_21042023101255_2104f_1682052175_481.jpg
Dead Body Of Newborn Recovered In Pond

By

Published : Apr 21, 2023, 12:26 PM IST

लोहरदगा: जिले में एक बार फिर मानवता शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. कुड़ू थाना क्षेत्र के तालाब में नवजात का शव पाया गया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया. वहीं घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा हो रही है. पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आखिर नवजात को इस तरीके से किसने फेंक दिया. हर एक बिंदु पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है

ये भी पढे़ं-Dead Body Recover In Lohardaga: लोहरदगा के नंदनी डैम में मिला शख्स का शव, पुलिस मामले की जांच में जुटी

चांपी गांव के तालाब में मिला नवजात का शवः दरअसल, कुड़ू थाना क्षेत्र के सलगी चांपी गांव स्थित तालाब में नवजात का शव सबसे पहले ग्रामीणों ने तालाब में देखा. यह देखकर ग्रामीण हैरान हो गए. देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. ग्रामीणों ने मामले की जानकारी तत्काल कुड़ू थाना पुलिस को दी.

पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटीःजानकारी मिलते ही कुड़ू थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर नवजात के शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई में जुट गई है. पुलिस यह पड़ताल करने में जुटी है कि किसने इस तरह से नवजात के शव को तालाब में फेंक दिया है. वहीं तालाब में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है.

जिले में लगातार बच्चों के शव मिलने से लोग हैरानःबता दें कि इलाके में लगातार इस तरह की घटनाएं हो रही हैं. 3 मई 2016 को कुंदों जंगल में एक तीन माह की बच्ची का शव मिला था. इसके बाद इसी साल सात मई को पंडरा गांव के तालाब में नवजात का शव बरामद किया गया था. जबकि नौ मई को ननतीलो गांव में एक बच्ची का शव मिला था. वहीं 9 अगस्त 2020 को चंदलासो गांव में एक नवजात का शव पाया गया था. क्षेत्र में लगातार हो रही इस तरह की घटना से लोग हैरान हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details