लोहरदगा:जिले में मानवता एक बार फिर शर्मशार हुई है. यहां एक नवजात बच्ची का शव कोयल नदी के तट पर बरामद किया गया है. मामले की सूचना मिलने के बाद चाइल्ड लाइन, बाल कल्याण समिति और बाल संरक्षण पदाधिकारी मौके पर पहुंचे. बाद में सेन्हा पुलिस की मदद से शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. नवजात बच्ची का शव मिलने से इलाके में सनसनी है.
ये भी पढ़ें-दुमका में एक बार फिर मानवता शर्मसार, तालाब में तैरता मिला नवजात का शव
जांच में जुटी पुलिस
लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना अंतर्गत सिठियो गांव के समीप कोयल नदी के तट से सोमवार को पुलिस ने एक नवजात बच्ची का शव बरामद किया है. स्थानीय लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी थी. इसके बाद बाल संरक्षण पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार, सेन्हा थाना प्रभारी सूरज प्रसाद, बाल कल्याण समिति सदस्य बाल कृष्णा सिंह सहित अन्य सदस्य घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया.