झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगा को मिलेगी नए रेल की सौगात, डीआरएम ने किया निरीक्षण - ईटीवी भारत झारखंड

लोहरदगा रेल लाइन में यात्रियों को जल्द ही नई रेलगाड़ियों के चलने की संभावना जतायी जा रही है. इसे देखते हुए रेल डीआरएम ने लोहरदगा रेल लाइन का शनिवार को निरीक्षण किया.

लोहरदगा को मिलेगी नए रेल की सौगात

By

Published : Aug 10, 2019, 11:02 PM IST


लोहरदगा: जिले के रेल यात्रियों को जल्द ही नई रेलगाड़ियों की सौगात मिलने की संभावना है. इसे लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे के अधिकारियों ने रेलवे मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा है. साथ ही इस संबंध में वार्ता भी चल रही है. जैसे ही रेलवे मुख्यालय की ओर से हरी झंडी मिलती है, लोहरदगा रेल लाइन में लंबी दूरी की कई रेल सौगात यात्रियों को मिलेगी.

देखें पूरी खबर


रेल डीआरएम ने किया निरीक्षण
इस संबंध में रांची से विशेष सलून से डीआरएम की टीम लोहरदगा रेल लाइन के निरीक्षण के लिए पहुंची थी. डीआरएम की टीम ने लोहरदगा रेलवे स्टेशन से पहले कई अन्य रेलवे स्टेशनों की भी जांच की. टीम ने लोहरदगा रेलवे स्टेशन में टिकट काउंटर, कंट्रोल रूम, शौचालय, साफ-सफाई, रेलवे पुलिस फोर्स के बैरक सहित अन्य बिंदुओं की पड़ताल की है. साथ ही अधिकारियों को कई जरूरी निर्देश भी दिए.


लोहरदगा रेलवे स्टेशन परिसर में रेल नीर नहीं देखकर डीआरएम ने जताई नाराजगी
लोहरदगा रेलवे स्टेशन परिसर में रेलवे की ओर से उपलब्ध कराए गए दुकानों में रेल नीर नहीं देखकर डीआरएम काफी नाराज हुए. उन्होंने कहा कि ऐसे दुकानदारों की वजह से ही बदनामी होती है. इसलिए हर हाल में नियम का पालन किया जाना चाहिए. इसके साथ ही लोहरदगा स्टेशन की साफ-सफाई की हालत देखकर भी वे नाराज हुए. उन्होंने यात्रियों की सुविधा के प्रति अधिकारियों को सजग रहने को भी कहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details