लोहरदगा: जिला में इमरजेंसी केयर संगठन के माध्यम से युवाओं की टोली ने नेकी की दीवार की शुरुआत की है. शहर के अजय उद्यान के नजदीक इस अभियान का शुभारंभ किया गया है, जिसके माध्यम से जरूरतमंदों तक कपड़े उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है. यहां कोई भी व्यक्ति बिना कपड़ों के ना रहे, जिसे भी जरूरत है, वह यहां से कपड़े ले जा सकता है और जिसके पास जरूरत से ज्यादा कपड़े हैं, वह यहां पर कपड़े छोड़कर जा सकता है.
युवाओं के इस प्रयास को स्थानीय लोग काफी सराह रहे हैं. इमरजेंसी केयर के सदस्य सजल कुमार, देशराज गोयल, अरुण राम सहित अन्य सदस्यों ने मानवता की सोच को दिखाने की कोशिश की है. इसके तहत अजय उद्यान के समीप नेकी की दीवार का शुभारंभ किया गया है. इस दीवार में लोग अपने जरूरत से ज्यादा कपड़ों को छोड़ जा रहे हैं और यहां पर जिन्हें कपड़ों की जरूरत है वह यहां से ले जा रहे हैं.