झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगा में नेकी की दीवार अभियान की शुरुआत, जरुरतमंदों को मिल रहा फ्री में कपड़ा

लोहरदगा में इमरजेंसी केयर संगठन ने नेकी की दीवार की शुरुआत की है, जहां जरुरतमंद लोग पहुंच रहे हैं और कपड़े ले जा रहे हैं. जिन लोगों के पास ज्यादा कपड़ा है वो यहां आकर कपड़े दान भी कर सकते हैं.

Neki ki deevar campaign started in Lohardaga
लोहरदगा में नेकी की दीवार अभियान की शुरुआत

By

Published : Jan 19, 2020, 5:41 PM IST

लोहरदगा: जिला में इमरजेंसी केयर संगठन के माध्यम से युवाओं की टोली ने नेकी की दीवार की शुरुआत की है. शहर के अजय उद्यान के नजदीक इस अभियान का शुभारंभ किया गया है, जिसके माध्यम से जरूरतमंदों तक कपड़े उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है. यहां कोई भी व्यक्ति बिना कपड़ों के ना रहे, जिसे भी जरूरत है, वह यहां से कपड़े ले जा सकता है और जिसके पास जरूरत से ज्यादा कपड़े हैं, वह यहां पर कपड़े छोड़कर जा सकता है.

देखें पूरी खबर

युवाओं के इस प्रयास को स्थानीय लोग काफी सराह रहे हैं. इमरजेंसी केयर के सदस्य सजल कुमार, देशराज गोयल, अरुण राम सहित अन्य सदस्यों ने मानवता की सोच को दिखाने की कोशिश की है. इसके तहत अजय उद्यान के समीप नेकी की दीवार का शुभारंभ किया गया है. इस दीवार में लोग अपने जरूरत से ज्यादा कपड़ों को छोड़ जा रहे हैं और यहां पर जिन्हें कपड़ों की जरूरत है वह यहां से ले जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें:-65वां नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप, झारखंड के 24 खिलाड़ियों ने लिया है हिस्सा

इमरजेंसी केयर वही संगठन है जो लोहरदगा ही नहीं बल्कि कई क्षेत्रों में लोगों को रक्तदान के माध्यम से मानवीय सहायता उपलब्ध कराती है. संगठन के सदस्य जरूरतमंदों को रक्तदान के माध्यम से सहयोग प्रदान करते हैं. नेकी की दीवार के माध्यम से मानवता को एक नए रूप में बल प्रदान करने की कोशिश की गई है. धीरे-धीरे इस संगठन के सदस्यों की संख्या भी काफी तेजी से बढ़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details