झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मामूली विवाद में पड़ोसी की टांगी से मारकर हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार - टांगी से मारकर युवक की हत्या

लोहरदगा के भंडरा थाना क्षेत्र के नवाटोली गांव में महज एक नाली के विवाद में एक शख्स की हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

Neighbor murdered
टांगी से मारकर हत्या

By

Published : Mar 16, 2020, 12:37 PM IST

लोहरदगाः जिले में महज एक नाली के विवाद में एक व्यक्ति की टांगी से मारकर हत्या कर दी गई है. घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त टांगी को भी बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया. जिसके बाद पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

देखें पूरी खबर

मामूली विवाद के चक्कर में गई जान

लोहरदगा के भंडरा थाना क्षेत्र के कसपुर नवाटोली गांव में नवाटोली गांव निवासी लिटवा उरांव ने अपने पड़ोसी जुगेश उरांव (45 वर्ष) की टांगी से मारकर हत्या कर दी गई. जिससें जुगेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इसकी सूचना मिलते ही भंडरा थाना पुलिस ने गांव पहुंच शव को अपने कब्जे में लेते हुए, आरोपी लिटवा उरांव को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढे़ं-रांची स्टेशन पर 10 बच्चियों को किया गया रेस्क्यू, गुमला की रहने वाली हैं सभी लड़कियां, पूछताछ जारी

थाना प्रभारी संत कुमार राय ने कहा कि जुगेश उरांव और लिटवा उरांव दोनों पड़ोसी हैं. उन लोगों के बीच घर से नाली-निकासी को लेकर नोंक-झोंक हुई थी. इसके बाद जब जुगेश अपने मवेशियों को चराकर घर लौट रहा था, तभी प्राथमिक विद्यालय कसपुर के पास घात लगाकर बैठे आरोपी लिटवा उरांव ने जुगेश के सर पर वार कर दिया. जिससें उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी के घर से घटना को अंजाम देने में प्रयुक्त टांगी को बरामद किया है. इधर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details