लोहरदगाः जिले में महज एक नाली के विवाद में एक व्यक्ति की टांगी से मारकर हत्या कर दी गई है. घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त टांगी को भी बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया. जिसके बाद पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
मामूली विवाद के चक्कर में गई जान
लोहरदगा के भंडरा थाना क्षेत्र के कसपुर नवाटोली गांव में नवाटोली गांव निवासी लिटवा उरांव ने अपने पड़ोसी जुगेश उरांव (45 वर्ष) की टांगी से मारकर हत्या कर दी गई. जिससें जुगेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इसकी सूचना मिलते ही भंडरा थाना पुलिस ने गांव पहुंच शव को अपने कब्जे में लेते हुए, आरोपी लिटवा उरांव को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढे़ं-रांची स्टेशन पर 10 बच्चियों को किया गया रेस्क्यू, गुमला की रहने वाली हैं सभी लड़कियां, पूछताछ जारी
थाना प्रभारी संत कुमार राय ने कहा कि जुगेश उरांव और लिटवा उरांव दोनों पड़ोसी हैं. उन लोगों के बीच घर से नाली-निकासी को लेकर नोंक-झोंक हुई थी. इसके बाद जब जुगेश अपने मवेशियों को चराकर घर लौट रहा था, तभी प्राथमिक विद्यालय कसपुर के पास घात लगाकर बैठे आरोपी लिटवा उरांव ने जुगेश के सर पर वार कर दिया. जिससें उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी के घर से घटना को अंजाम देने में प्रयुक्त टांगी को बरामद किया है. इधर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर भेज दिया है.