लोहरदगा: जिले के सुदूरवर्ती नक्सल प्रभावित क्षेत्र सेरेंगदाग थाना क्षेत्र के मुंगो चौक के पास ग्रामीण की गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले की भाकपा माओवादी नक्सली संगठन ने जिम्मेदारी ली है. भाकपा माओवादी नक्सली संगठन की ओर से घटनास्थल पर पर्ची भी छोड़ा गया है, जिसमें मृतक को एसपीओ बताते हुए उसकी हत्या किए जाने की बात लिखी गई है, साथ ही दूसरे एसपीओ को भी चेतावनी दी गई है. नक्सलियों ने मृतक जागीर भगत पर पुलिस के लिए मुखबिरी करने का आरोप लगाया है. घटना के कई घंटे बाद भी पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची, जिसके बाद ग्रामीणों ने ही शव को लोहरदगा सदर अस्पताल पहुंचाया.
लोहरदगा ने नक्सलियों ने की एक युवक की हत्या, मौके पर छोड़ा पर्ची और केन बम - ग्रामीण की गोली मारकर हत्या
लोहरदगा के सेरेंगदाग थाना क्षेत्र के मुंगो चौक के पास नक्सलियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. नक्सलियों ने मौके पर एक पर्ची छोड़ा है, जिसमें उन्होंने मृतक जागीर पर मुखबिरी करने का आरोप लगाया है. घटना के कई घंटे बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. ग्रामीणों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचा दिया है.
![लोहरदगा ने नक्सलियों ने की एक युवक की हत्या, मौके पर छोड़ा पर्ची और केन बम naxalites-murdered-a-young-man-in-lohardaga](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9560212-901-9560212-1605526252661.jpg)
घटनास्थल पर पर्चा और केन बम छोड़ा
जिले के सेरेंगदाग थाना क्षेत्र के मुंगो चौक में नक्सलियों ने जागीर भगत को एके-47 बंदूक 3 गोली मारकर हत्या है. मौके पर नक्सलियों ने एक पर्चा छोड़ा है, जिसमें जागीर भगत को एसपीओ बताया गया है. इसके अलावा घटनास्थल पर एक केन बम भी छोड़ा गया है. नक्सलियों के बिछाए गए जाल के खौफ में पुलिस कई घंटे तक घटनास्थल पर नहीं पहुंची, जिसके वजह से केन बम घटनास्थल पर ही पड़ा रहा. सेरेंगदाग थाना प्रभारी ने कहा कि जब तक वरीय अधिकारी निर्देश नहीं देते हैं, तब तक पुलिस की टीम वहां नहीं जाएगी. घटना को लेकर जागीर भगत के बेटे और पलामू डीआईजी राजकुमार लकड़ा के ड्राइवर राजेश भगत ने पुलिस पर सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया है. राजेश ने कहा कि उनके पिता एसपीओ नहीं थे, नक्सलियों ने गलत तरीके से घटना को अंजाम दिया है.