लोहरदगा: जिला में पर्यटन विकास की संभावनाओं पर नक्सलवाद ने कड़ा आघात कर रहा है. पेशरार प्रखंड की हसीन वादियों में पर्यटन विकास के सपने नजर आने लगे थे. धीरे-धीरे पर्यटकों का यहां पर आना भी शुरू हो चुका था. इसी बीच हाल के समय में माओवादियों की ओर से की गई कई घटनाओं ने पर्यटन विकास की संभावनाओं को फिर से चूर-चूर कर दिया है.
पर्यटन विकास पर आघात है नक्सलवाद की घटनाएं
आज पेशरार की हसीन वादियां फिर से खामोश पड़ गई हैं. नक्सलवाद के डर से लोगों का आना-जाना बंद पड़ चुका है. नक्सलियों ने कई बड़ी घटनाओं को अंजाम देकर इस क्षेत्र में आम आदमी के आवागमन को जैसे रोक दिया है.
एक महीने में तीन बड़ी नक्सली घटनाएं
जिला में माओवादियों ने पिछले एक महीने के दौरान तीन बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया है. विगत 30 अक्टूबर 2020 को लोहरदगा जिले के पेशरार प्रखंड के सेरेंगदाग थाना इलाके की शाहीघाट पथ में पुलिस टीम पर हमला कर नक्सलियों ने दो पुलिसकर्मियों को घायल कर दिया था. इस घटना को लेकर पुलिस अभी संभल भी नहीं पाई थी कि 15 नवंबर 2020 को लोहरदगा जिला के सेरेंगदाग थाना क्षेत्र के मुंगो चौक में माओवादियों ने एसपीओ बताकर मुंगो निवासी जागीर भगत की गोली मारकर हत्या कर दी. इससे पहले माओवादियों ने जागीर भगत और उसकी पत्नी की जमकर पिटाई की थी. इस घटना के महज दो दिनों के बाद 17 नवंबर 2020 को उग्रवाद प्रभावित पेशरार थाना क्षेत्र के ओनेगढ़ा नदी में सवा दो करोड़ रुपए की लागत से बन रहे पुल के निर्माण कार्य में लगे एक पोकलेन और एक ट्रैक्टर को माओवादियों ने जला दिया. साथ ही योजना कार्य देख रहे ठेकेदार के रिश्ते के भाई कुंदन साहू उर्फ विक्की का नक्सलियों ने अपहरण कर गोली मारकर हत्या कर दी. लगातार इन तीन बड़ी नक्सली घटनाओं की वजह से पर्यटन विकास की संभावनाओं को आघात लगा है.