लोहरदगा: जिले के सुदूरवर्ती सेन्हा थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलझर नहर नाला निर्माण कार्य में पीएलएफआई नक्सलियों ने उत्पात मचाया है. 3 हथियारबंद नक्सलियों ने योजना स्थल पहुंचकर हवाई फायरिंग करते हुए काम को प्रभावित करने की कोशिश की है और काम निर्माण कार्य को रोक दिया.
लोहरदगा में एक बार फिर नक्सलियों ने विकास कार्य को रोकने का प्रयास किया है. रविवार को सेन्हा थाना क्षेत्र में फुलझर नहर निर्माण कार्य को प्रभावित करते हुए मजदूरों को नक्सलियों ने धमकाया है. कुल 11 करोड़ों 16 लाख रुपए की लागत से 7 किलोमीटर नहर निर्माण का काम चल रहा है. इधर मामले की जानकारी मिलने के बाद डीएसपी परमेश्वर प्रसाद और सेन्हा थाना प्रभारी धनंजय पासवान ने मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच की है. साथ ही नक्सलियों की धरपकड़ को लेकर अभियान तेज कर दिया है. पुलिस ने बताया कि पीएलएफआई के नक्सली नहर निर्माण योजना स्थल पर पहुंचे और वहां पर कमरे में मौजूद मजदूरों को पीएलएफआई नक्सली संगठन के नाम पर एक पर्चा थमाया, साथ ही हवाई फायरिंग भी की. नक्सलियों ने वहां मौजूद मजदूरों को पीएलएफआई नक्सली संगठन के नाम पर एक पर्चा भी थमा दिया. जिसमें अनुमति के बिना काम शुरू नहीं करने की चेतावनी दी गई है.