लोहरदगा: जिले में नक्सली फिर से अपने पैर जमाने की कोशिश कर रहे हैं. इसी वजह से वो घटना को अंजाम दे रहे हैं. अपनी इसी कोशिश में लोहरदगा में भाकपा माओवादी नक्सली संगठन ने लंबे समय के बाद फिर एक बार फिर दस्तक दी है. पुल निर्माण में लगी दो गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया.
ये भी पढ़ेंः Murder In Lohardaga: कमरे में सो रही थी बहन, भाई ने कुल्हाड़ी से काट डाला
बता दें कि भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के हथियारबंद दस्ता ने पुल निर्माण योजना कार्य में लगे हुए दो वाहनों को फूंक डाला है. घटना अति नक्सल प्रभावित सेरेंगदाग और पेशरार थाना क्षेत्र की है. जो कि लोहरदगा और गुमला जिले का सीमावर्ती इलाका है. बताया जा रहा है कि भाकपा माओवादी रविंद्र गंझू के दस्ता ने इस वारदात को अंजाम दिया है.
नक्सलियों ने पुल निर्माण योजना में लगे हुए दो ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया है. इसके अलावे योजना कार्य को भी बंद करा दिया है. नक्सलियों के दस्ता ने एक अन्य पुल निर्माण योजना स्थल पर भी पहुंचकर धमकाते हुए निर्माण कार्य बंद करा दिया है. सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ चुकी है. घटना को लेकर लोहरदगा एसपी आर रामकुमार ने पुष्टि की है. एसपी ने सूचना मिलने और पुलिस की कार्रवाई शुरू कर देने की बात कही है. वहीं नक्सली वारदात के बाद से इलाके के लोग दहशत में हैं
बताते चलें कि झारखंड पुलिस नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. कई इलाकों से नक्सलियों का सफाया हो चुका है. कई नक्सली संगठन बिखर चुके हैं. अपने अस्तित्व को बचाने के लिए नक्सली संगठन छिटपुट घटना को अंजाम दे रहे हैं. लेकिन पुलिसिया दबिश की वजह से वो अपने नापाक मंसूबे में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं.