झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

12 साल से फरार नक्सली चढ़ा पुलिस के हत्थे, आंध्र प्रदेश में रह रहा था छिपकर

लोहरदगा पुलिस ने 12 साल से फरार चल रहे नक्सली सोनू सिंह को गिरफ्तार किया है. एसपी प्रियदर्शी आलोक के निर्देश पर छापेमारी अभियान चलाया गया. जिसके बाद पुलिस की टीम ने छापेमारी करते हुए सोनू सिंह को उसके घर से गिरफ्तार किया.

नक्सली सोनू सिंह हुआ गिरफ्तार

By

Published : Oct 15, 2019, 3:19 AM IST

लोहरदगा: जिला पुलिस ने 12 साल से फरार चल रहे नक्सली को उसके घर से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. लोहरदगा जिले के किस्को थाना में साल 2007 में दर्ज एक मामले में पुलिस ने विशेष रूप से अभियान चलाकर नक्सली को गिरफ्तार किया है. एसपी प्रियदर्शी आलोक को गुप्त सूचना मिली थी जिसके बाद छापेमारी करते हुए सोनू सिंह को उसके घर से गिरफ्तार किया.

बता दें कि नक्सली के विरुद्ध गुमला जिले के विशुनपुर थाना में भी नक्सली कांड दर्ज है. इसके अलावा रांची जिले के खलारी थाना में भी नक्सली कांड में सोनू सिंह की तलाश पुलिस कर रही थी. वहीं घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली सोनू सिंह आंध्रप्रदेश भाग गया था. जहां पर वह काफी समय तक नाम बदलकर रह रहा था. पुलिस ने काफी छापेमारी भी की. हालांकि नक्सली को गिरफ्तार नहीं कर पाई थी. इसी बीच पुलिस को खबर मिली कि नक्सली अपने गांव वापस आया हुआ है. जिसके बाद एसपी के निर्देश पर थाना प्रभारी ने छापेमारी अभियान चलाते हुए नक्सली को उसके घर से धर दबोचा.

ये भी पढ़ें- रांची में ज्वेलरी व्यापारी पर फायरिंग, दोनों भाईयों की हालत गंभीर

वहीं, 12 साल से फरार चल रहे नक्सली के विरुद्ध पुलिस ने इनाम भी घोषित कर रखा था. पुलिस काफी समय से नक्सली की तलाश कर रही थी. पूछताछ में गिरफ्तार नक्सली ने पुलिस के समक्ष कई घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. गिरफ्तार नक्सली के विरुद्ध मारपीट, जानलेवा हमला, शस्त्र अधिनियम, सीएलए एक्ट और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details