झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पुलिस मुखबिरी के आरोप में नक्सलियों ने ग्रामीण की गोली मारकर की हत्या - Naxalite in lohardaga

शव के साथ परिजन

By

Published : Jun 1, 2019, 12:17 PM IST

Updated : Jun 1, 2019, 5:00 PM IST

2019-06-01 12:11:55

नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या

देखें पूरी खबर

लोहरदगा: जिला अंतर्गत सुदूरवर्ती नक्सल प्रभावित पेशरार थाना क्षेत्र के बुलबुल गांव में भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के जोनल कमांडर रविंद्र गंझू के दस्ते ने एक ग्रामीण की गोली मारकर हत्या कर दी है. पुलिस मुखबिरी के आरोप में ग्रामीण की हत्या की गई है. यह घटना शुक्रवार देर रात की है. घटनास्थल घोर नक्सल प्रभावित और सुदूरवर्ती जंगली क्षेत्र होने की वजह से पुलिस को शनिवार को इस मामले की जानकारी हुई है. इसके बाद पुलिस शव की बरामदगी और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

बताया जा रहा है कि भाकपा माओवादी नक्सली संगठन ने पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाते हुए पेशरार थाना क्षेत्र के बुलबुल गांव निवासी दिलीप भगत नामक व्यक्ति की घर से बाहर निकाल कर गोली मारकर हत्या कर दी है. दिलीप को लगातार नक्सलियों से धमकी मिल रही थी. इस वजह से वह पेशरार थाना में ही पनाह लिए हुए था. विगत चार-पांच दिनों से अपने गांव गया हुआ था. इसी दौरान यह घटना हो गई है.

अब पुलिस मामले की जांच कर रही है. कहा जा रहा है कि दिलीप एसपीओ भी था. हालांकी अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. दिलीप के भाजपा में भी सक्रिय था. एसपी प्रियदर्शी आलोक ने घटना की पुष्टि की है. इधर एसडीपीओ जितेंद्र कुमार सिंह पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गए हैं.

Last Updated : Jun 1, 2019, 5:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details