लोहरदगा : लोहरदगा में जिस पीएलएफआई नक्सली को गिरफ्तार किया गया है, वह नक्सली संगठन के लिए हथियार सप्लाई करने के साथ-साथ लेवी वसूलने का काम भी करता है. पीएलएफआई उग्रवादी संगठन के नाम पर लोहरदगा व्यवहार न्यायालय के वरीय अधिवक्ता से 51 हजार रुपए लेवी मांगने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. प्राथमिकी दर्ज होने के 48 घंटे के भीतर इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित किस्को थाना अंतर्गत होंदगा गांव निवासी जमाल अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पीएलएफआई उग्रवादी संगठन के नाम पर लगातार लेवी मांगने से परेशान अधिवक्ता ने सदर थाने में किस्को थाना क्षेत्र के होंदगा गांव निवासी स्वर्गीय मुस्तकीम अंसारी के पुत्र जमाल अंसारी के विरूद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी.
इस मामले में सदर थाना पुलिस ने एसपी के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर आरोपित होंदगा गांव निवासी जमाल अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है. वरीय अधिवक्ता कृपा शंकर पांडे ने स्पष्ट किया है कि विगत तीन-चार महीनों से विभिन्न माध्यमों से भया दोहन करने की नियत से जमाल अंसारी उन्हें जान-माल की धमकी दिया करता था. वह कहता था कि वह पीएलएफआई का सक्रिय सदस्य है और संगठन को हथियार और गोली खरीदने तथा उसकी आपूर्ति करने की जिम्मेवारी उसे मिली है. पीएलएफआई उग्रवादी संगठन के लिए चंदा उगाही का काम वह करता है. लोहरदगा शहर से 10 लाख रुपए प्रत्येक माह वसूल करता है. उसने पीएलएफआई उग्रवादी संगठन के लिए अधिवक्ता से पैसे की मांग की थी. जमाल अंसारी ने विभिन्न व्यक्तियों के माध्यम के अलावा खुद भी अधिवक्ता से 51 हजार रुपए की मांग की थी. वह बार-बार धमकी देता था.