झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रहस्य और खौफः चोरी के इरादे से पहुंचने वालों की गई जान, जानिए क्या है गुफा का राज ? - लोहरदगा में रहस्यमयी गुफा

लोहरदगा के कुड़ू थाना अंतर्गत मनातू गांव के समीप स्थित एक गुफा रहस्य खौफ और कहानियों की दास्तां बयां करती है. कुछ लोग इसे औरंगजेब के जमाने की गुफा बताते हैं. वहीं कुछ लोग इस गुफा में खजाना होने की बात करते हैं.

mysterious cave in lohardaga
रहस्यमयी गुफा

By

Published : Dec 7, 2020, 2:38 PM IST

Updated : Dec 7, 2020, 8:02 PM IST

लोहरदगा: काली अंधेरी घनघोर रात हो या फिर दिन का उजाला, यहां से गुजरने वालों की रूह कांप जाती है. रोंगटे खड़े कर देने वाला यह इलाका अपनी कहानियों और रहस्यों की वजह से एक अलग ही माहौल बना देता है. कुछ लोग इसे औरंगजेब के जमाने की गुफा कहते हैं. कुछ लोग अंग्रेजों के जमाने की गुफा बता कर इसके इतिहास का वर्णन करते हैं. कहा जाता है कि इस गुफा में खजाना भरा पड़ा है. खजाने की लालच में जो लोग यहां पर पहुंचते हैं, वह जिंदा वापस नहीं लौटते. रहस्य और खौफ से भरी इस गुफा का इतिहास जानने की कोशिश कई लोगों ने की. कुछ लोग जिंदा होकर भी कुछ बताने के काबिल न रहे, तो कुछ लोगों का शव ही घर लौटा. आज तक यह गुफा रहस्य ही बनी हुई है.

रहस्यमयी गुफा की कहानी
खजाने की लालच में कई लोगों ने गंवाई जानजिले के कुडू थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती मनातू गांव के सीमाने पर जंगल के किनारे स्थिति यह गुफा अपने आप में रहस्य से भरी पड़ी है. कुछ लोग इस गुफा में खजाने होने की बात कहते हैं, तो कुछ लोगों का कुछ और ही कहना है. स्थानीय ग्रामीणों का तो यह तक दावा है कि खजाने की लालच में कई लोग अपनी जान गवा चुके हैं. धर्म विशेष में परिवर्तन के लिए जब औरंगजेब के जमाने में इसकी शुरुआत हुई थी. इस गुफा को सुरक्षा के लिए बनाया गया था.
धर्म परिवर्तन से बचने के लिए बनी थी यह गुफा

इसे भी पढ़ें-लातेहार में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़, सर्च अभियान जारी

धर्म परिवर्तन से बचने के लिए बनी थी यह गुफा
धर्म विशेष के लोग जब यहां पर घुसने की कोशिश करते हैं तो उन्हें मौत ही नसीब होती है. स्थानीय ग्रामीण कहते हैं कि 10 साल पहले 4 धर्म विशेष के युवाओं ने यहां पर गुफा में घुसकर चोरी करने की कोशिश की थी. जिसमें से 3 लोगों की मौत हो गई थी. कई बार कई लोगों ने इस गुफा का रहस्य जानने की कोशिश की, लेकिन कोई भी आज तक इस गुफा का रहस्य नहीं जान सका है.

कई लोगों ने गंवाई जान

गुफा के अंदर हैं 7 दरवाजे
इस रहस्यमयी गुफा के अंदर 7 दरवाजे हैं. इन 7 दरवाजे में बड़े-बड़े ताले लगे हुए हैं. यहां पर गुफा के अंदर भगवान की प्रतिमा भी है. गुफा के आसपास अजीबोगरीब सामान भी मिलता है. सोने-चांदी के जेवरात भी मिल चुके हैं. गुफा की रक्षा एक अनजानी शक्ति करती है. कई रहस्य, कहानियों और खौफ से भरी इस गुफा के बारे में जानने की कोशिश किसी ने नहीं की. लोग चाहते हैं कि पुरातत्व विभाग की टीम इस गुफा की खुदाई कराएं और यहां के रहस्य को जानने की कोशिश करें. डर का माहौल कुछ ऐसा है कि लोग शाम होते ही यहां से गुजरने में भी खौफ खाते हैं.

गुफा के अंदर हैं 7 दरवाजे
भगवान की प्रतिमा
Last Updated : Dec 7, 2020, 8:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details