झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेला मॉब लिंचिंग घटना के विरोध में सड़क पर उतरे लोग, केंद्र सरकार के खिलाफ लगाए नारे - लोहरदगा न्यूज

मॉब लिंचिंग की घटना का जोरदार विरोध हो रहा है. लोग लगातार सड़कों पर उतरकर अपना विरोध जता रहें हैं.

विरोध प्रदर्शन करते लोग

By

Published : Jun 28, 2019, 7:05 PM IST

लोहरदगाः सरायकेला मॉब लिंचिंग की घटना के विरोध में सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग सड़क पर उतरे. लोगों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

देखें पूरी खबर
लोगों ने बाजार से लेकर रेलवे साइडिंग बस पड़ाव तक आक्रोश प्रदर्शन किया. इस दौरान दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की. लोगों ने उपायुक्त को राज्यपाल के नाम का ज्ञापन भी सौंपा और अपनी मांगों से अवगत कराया. प्रदर्शन के दौरान लोगों ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के सत्ता में आने से उम्मीद थी कि वो मुस्लिम समुदाय के लोगों का भला करेगी. लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करना चाहती है. सरकार चाहती है कि माहौल को ऐसा बनाया जाए कि मुस्लिम समुदाय के लोग भारत छोड़कर चले जाएं. जो नहीं होने वाला है.

ये भी पढ़ें-चीनी प्रतिनिधिमंडल ने CS डीके तिवारी से की मुलाकात, कई क्षेत्रों में साझेदारी की जताई इच्छा

लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि जब देश को आजादी, मुसलमानों के बिना नहीं मिल सकती थी. भारत भी मुस्लिमों के बिना नहीं रह सकता है. इस प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम भी किए गए थे. लोग हाथों में तख्तियां लेकर प्रदर्शन कर रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details