लोहरदगा: जिले के सुदूरवर्ती नीचे तुरियाडीह जंगल से एक युवक का शव बरामद किया गया है. युवक की रस्सी से गला दबाकर हत्या की गई है. शव मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. परिजनों का कहना है कि युवक शुक्रवार को मोटरसाइकिल लेकर घर से निकला था. इसके बाद से वह घर नहीं लौटा. पुलिस हर एक बिंदु पर जांच कर रही है.
लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के नीचे तुरियाडीह में कुआं पतरा जंगल में एक युवक का शव बरामद किया गया है. शव की पहचान सेन्हा थाना क्षेत्र के सुमित उरांव (18 वर्ष) के रूप में हुई है. सुमित की रस्सी से गला दबाकर हत्या की गई है. सुमित के परिजनों का कहना है कि वह शुक्रवार को अपने चचेरे भाई की मोटरसाकिल लेकर बक्सीडीपा जाने की बात बोलकर निकला था. इसके बाद वह नीचे तुरियाडीह में अपने रिश्तेदार नकुल उरांव के घर पहुंच गया. रात में सुमित नकुल के घर में ही रुका. शनिवार को वह दोपहर तीन बजे घर जाने की बात कह कर निकला था. इसके बाद वह घर नहीं पहुंचा.
लोहरदगा: रस्सी से गला दबाकर युवक की हत्या, जंगल में मिला शव - झारखंड समाचार
लोहरदगा जिले के तुरियाडीह जंगल से एक युवक का शव बरामद हुआ है. युवक शुक्रवार से घर से निकला हुआ था. जहां पर युवक का शव मिला है वहां से काफी दूर उसकी मोटरसाइकिल मिली है. सूचना मिलने के बाद पुलिस जांच और आगे की कार्रवाई कर रही है. पुलिस प्रेम प्रसंग सहित हर एक बिंदु पर पड़ताल कर रही है.
murder of young man by strangling him with rope
ये भी पढ़ें:प्रेमी से मिलने गई लड़की की कुएं में मिली लाश, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
रविवार को सुमित का शव कुछ ग्रामीणों ने देखा. उसके बाद मामले की सूचना सेन्हा थाना पुलिस को दी गई. सुमित जिस मोटरसाइकिल को लेकर आया था, वह घटनास्थल से आधा किलोमीटर दूर नीचे तुरियाडीह चौक पर मिली.