झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगा में मॉब लिंचिंग ने ली एक जान, ग्रामीणों ने की पत्थर से कूचकर एक की हत्या - अंधविश्वास

लोहरदगा में अंधविश्वास में ग्रामीणों ने 52 वर्षीय शख्स को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. हत्या के बाद शव को गांव के आंगनबाड़ी केंद्र के पास लाकर फेंक दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

अंधविश्वास में हत्या

By

Published : Sep 3, 2019, 11:32 AM IST

लोहरदगाः जिले के सेन्हा थाना अंतर्गत झालजमीरा गांव में अंधविश्वास में अंधी भीड़ ने एक 52 वर्षीय शख्स सहनई उरांव की हत्या कर दी. मामला मंगलवार को प्रकाश में आया है. जिसके बाद सेन्हा थाना पुलिस गांव पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है.

देखें पूरी खबर

ग्रामीणों ने कहा ओझागुणी करता था सहनई
जानकारी के मुताबिक झालजमीरा गांव के बिरसा उरांव की मौत हो गई थी. जिसको देखने गांव के अन्य ग्रामीण उसे देखने पहुंचे, लेकिन बिरसा का छोटा भाई सहनई उसे देखने नहीं गया. ग्रामीणों के अनुसार सहनई उरांव ओझागुणी करता था. ग्रामीणों का कहना था कि बड़े भाई बिरसा उरांव की मौत के बाद लोग उसे बुलाने गए लेकिन वो भाई को देखने नहीं आया.

ये भी पढ़ें-जेपीसीसी के नए अध्यक्ष की पहली बैठक, जिलाध्यक्षों के साथ की झारखंड विधानसभा चुनाव पर चर्चा

शव को आंगनबाड़ी केंद्र के पास लाकर फेंका
वहीं, ग्रामीणों ने सहनई पर ओझा-गुणी का आरोप लगाते हुए उसकी पिटाई करनी शुरु कर दी. ग्रामीणों ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर उसे अधमरा कर दिया और पत्थर से कुचकर सहनई की हत्या कर दी. शव को झालजमीरा गांव के बड़का टोली आंगनबाड़ी केंद्र के पास लाकर फेंक दिया. जिसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया. इधर, मृतक के बेटे के बयान पर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details