लोहरदगा: सदर थाना क्षेत्र के भक्सो कोयल नदी तट पर रेलवे गाटर के पास से एक शव बरामद किया गया. शव की पहचान एसपी आवास के पास रहने वाले निजी प्रैक्टिशनर मलयकांत मुखर्जी के रूप में की गई है.
लोहरदगा: अपराधियों ने व्यक्ति की पत्थर से कूचकर की निर्मम हत्या - ईटीवी झारखंड न्यूज
मलयकांत मुखर्जी पिछले कई सालों से एसपी आवास के पास मकान बनाकर रह रहे थे. उनके पिता भी डॉक्टर हैं, जो मूल रूप से कैरो के रहने वाले हैं. बताया जाता है कि मलयकांत मुखर्जी आम दिनों की तरह शनिवार की सुबह भी मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकले थे लेकिन लौट कर घर नहीं पहुंचे.
जानकारी के अनुसार, मलयकांत मुखर्जी पिछले कई सालों से एसपी आवास के पास मकान बनाकर रह रहे थे. उनके पिता भी डॉक्टर हैं, जो मूल रूप से कैरो के रहने वाले हैं. बताया जाता है कि मलयकांत मुखर्जी आम दिनों की तरह शनिवार की सुबह भी मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकले थे लेकिन लौट कर घर नहीं पहुंचे.
मृतक के परिजनों ने उसके घर वापस नहीं आने से बहुत खोजबीन की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला, कुछ घंटों बाद परिजनों को सूचना मिली की रेलवे गाटर के समीप एक शव पड़ा हुआ है. मलयकांत मुखर्जी के परिजन आनन-फानन में जब वहां पहुंचे तो वहां उसका शव मिला. हत्या के कारणों का अभीतक खुलासा नहीं हो पाया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.