झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Murder In Lohardaga: मामूली बात पर बीवी का खौफनाक कदम, पति को उतारा मौत के घाट - Lohardaga wife killed her husband

लोहरदगा में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. जिसमें एक महिला ने मामूली सी बात में अपने पति को मौत के घाट उतार दिया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है.

http://10.10.50.75//jharkhand/08-May-2023/jh-loh-04-patihatya-pkg-jh10011_08052023165437_0805f_1683545077_781.JPG
Wife Killed Her Husband In Lohardaga

By

Published : May 8, 2023, 8:27 PM IST

लोहरदगाःजिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के बूटी पंचायत के बूटी छोटका टोली में मामूली विवाद में महिला ने अपने पति पर टांगी से वार कर हत्या कर दी है. मृतक की पहचान दिलेश्वर उरांव (55 वर्ष) के रूप में हुई है. इस घटना को दिलेश्वर की पत्नी एतमनी देवी ने अंजाम दिया है. सूचना मिलने के बाद सेन्हा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपित महिला को गिरफ्तार कर लिया और हत्या में प्रयुक्त टांगी को भी बरामद कर लिया है. साथ ही सेन्हा पुलिस ने दिलेश्वर के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.

ये भी पढे़ं-गहरी नींद में सोया था पति, तभी पत्नी ने टांगी से काट डाला

पति-पत्नी के बीच संबंध नहीं थे ठीकःइस घटना के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एतमनी देवी और उसके पति दिलेश्वर उरांव के बीच आपसी संबंध ठीक नहीं थे. दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था. यही कारण है कि एतमनी देवी पिछले तीन साल से गुमला जिले के घाघरा में अपनी बेटी और दामाद के घर पर रह रही थी. एक महीने पहले ही वह अपने पति के पास घर लौटी थी. जिसके बाद दोनों में फिर से झगड़ा शुरू हो गया था.

शराब के नशे में पति पहुंचा था घरःसोमवार की सुबह पति शराब के नशे में घर पहुंचा था. जिसके बाद पति-पत्नी में फिर से विवाद शुरू हो गया. देखते ही देखते दोनों में बता इतनी बढ़ गई की महिला ने गुस्से में आकर घर में रखी टांगी से अपने पति के सिर पर जोरदार वार कर दिया. जिससे मौके पर ही दिलेश्वर उरांव की मौत हो गई. घटना के बाद सेन्हा थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details