झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सांसद सुदर्शन भगत ने मुख्यमंत्री हेमंत को लिखा पत्र, किसानों को ओलावृष्टि से हुए नुकसान की भरपाई के लिए की मांग - लोहरदगा न्यूज

लोहरदगा संसदीय क्षेत्र के सांसद सुदर्शन भगत ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. पत्र में किसानों को तूफान और ओलावृष्टि से हुए नुकसान में सहायता देने की मांग गई है.

MP Sudarshan Bhagat wrote a letter to the Chief Minister
सांसद सुदर्शन भगत ने मुख्यमंत्री हेमंत को लिखा पत्र

By

Published : Apr 26, 2020, 5:36 PM IST

Updated : May 24, 2020, 2:52 PM IST

लोहरदगा: पिछले दिनों झारखंड राज्य में आए तूफान और ओलावृष्टि के कारण किसानों और स्थानीय लोगों को काफी नुकसान हुआ था. इसी को लेकर सांसद सुदर्शन भगन ने सीएम को पत्र लिखा है. पत्र में लोहरदगा संसदीय क्षेत्र सहित राज्य के प्रभावित सभी किसानों के ऋण माफ करने और लॉकडाउन के दौरान सब्जी किसानों को बाजार मुहैया करवाने की मांग की गई है.

सांसद सुदर्शन भगत ने मुख्यमंत्री हेमंत को लिखा पत्र

पत्र में लिखा है कि झारखंड में ओलावृष्टि और तेज आंधी से राज्य का कृषि क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हुआ है. अलग-अलग दिनों में हुई इस ओलावृष्टि के कारण खेतों में खड़े फल, फूल और सब्जी सहित विभिन्न प्रकार की फसलें बर्बाद हो गई हैं. इसलिए आने वाली फसलों हेतु खेतों को तैयार करने में भी किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. देश में कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए देश में तालाबंदी का दौर जारी है. इसके कारण भी कृषि कार्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. ऐसी परिस्थिति में ओलावृष्टि और तेज आंधी के कारण बर्बाद हुई फसलों की वजह से किसान आर्थिक रूप से टूट गए हैं.

ये भी पढ़ें: झारखंड में 73 हुई कोरोना मरीजों की संख्या, 3 लोगों की मौत, 13 हुए स्वस्थ

उन्होंने कहा कि राज्य में उत्पन्न उपरोक्त परिस्थिति के कारण उन्होंने यह पत्र अपने संसदीय क्षेत्र लोहरदगा अंतर्गत तीनों जिलों में प्रभावित हुए किसानों को अविलंब आर्थिक सहायता प्रदान करने के संबंध में लिखा है. संसदीय क्षेत्र के तीनों जिले गुमला, लोहरदगा और रांची पूरी तरह प्रभावित हुए हैं, लेकिन इनमें से गुमला के भरनो, सिसई, बसिया तथा घाघरा प्रखंड, लोहरदगा के सभी प्रखंड, रांची के मांडर, बेडो, चान्हो, लापुंग और इटकी प्रखंड बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. यहां कृषि के आलावा जान-माल की भी हानि हुई है.

Last Updated : May 24, 2020, 2:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details