लोहरदगा: पिछले दिनों झारखंड राज्य में आए तूफान और ओलावृष्टि के कारण किसानों और स्थानीय लोगों को काफी नुकसान हुआ था. इसी को लेकर सांसद सुदर्शन भगन ने सीएम को पत्र लिखा है. पत्र में लोहरदगा संसदीय क्षेत्र सहित राज्य के प्रभावित सभी किसानों के ऋण माफ करने और लॉकडाउन के दौरान सब्जी किसानों को बाजार मुहैया करवाने की मांग की गई है.
पत्र में लिखा है कि झारखंड में ओलावृष्टि और तेज आंधी से राज्य का कृषि क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हुआ है. अलग-अलग दिनों में हुई इस ओलावृष्टि के कारण खेतों में खड़े फल, फूल और सब्जी सहित विभिन्न प्रकार की फसलें बर्बाद हो गई हैं. इसलिए आने वाली फसलों हेतु खेतों को तैयार करने में भी किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. देश में कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए देश में तालाबंदी का दौर जारी है. इसके कारण भी कृषि कार्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. ऐसी परिस्थिति में ओलावृष्टि और तेज आंधी के कारण बर्बाद हुई फसलों की वजह से किसान आर्थिक रूप से टूट गए हैं.