झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

PM मोदी के लिए सांसद ने लिया था संकल्प, पहुंचे माता के दरबार - गायत्री मंदिर लोहरदगा

लोहरदगा के सांसद सुदर्शन भगत मां गायत्री मंदिर में पहुंचकर पूजा-अर्चना की. दरअसल नरेंद्र मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने को लेकर लोहरदगा के सांसद सुदर्शन भगत ने संकल्प लिया था. मोदी के पीएम बनते ही उन्होंने मां गायत्री की पूजा-अर्चना करते हुए हवन अनुष्ठान में लिया.

पूजा करते सुदर्शन भगत

By

Published : Jun 15, 2019, 12:01 PM IST

Updated : Jun 15, 2019, 4:23 PM IST

लोहरदगा: लोकसभा चुनाव के दौरान नरेंद्र मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने को लेकर लोहरदगा के सांसद सुदर्शन भगत ने संकल्प लिया था. मोदी के पीएम बनते ही वह मां गायत्री मंदिर में पहुंचे और पूजा-अनुष्ठान की.

पूजा करते सुदर्शन भगत

मां गायत्री की पूजा-अर्चना
नरेंद्र मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने के बाद सांसद सुदर्शन भगत कार्यकर्ताओं के साथ गायत्री मंदिर पहुंचे. उन्होंने मां गायत्री की पूजा-अर्चना करते हुए हवन अनुष्ठान में भाग लिया. साथ ही कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र की समस्याओं के समाधान को लेकर चर्चा भी की.

ये भी पढ़ें-PM रांची में करेंगे योग, सुरक्षा में रहेंगे 5000 से अधिक जवान, 20 जून से शहर के सभी रास्ते सील

संकल्प पूरा
मौके पर सांसद ने कहा कि माता के दरबार में आकर काफी सुख-शांति का अनुभव हो रहा है. उन्होंने जो संकल्प लिया था, आज उसे पूरा किया है. क्षेत्र में नक्सल गतिविधि बढ़ने पर सांसद ने चिंता जताते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद लोहरदगा और गुमला जिले में नक्सली गतिविधि में तेजी आई है. जिसकी वजह से आम आदमी की सुरक्षा खतरे में पड़ चुकी है.

Last Updated : Jun 15, 2019, 4:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details