झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सांसद सुदर्शन भगत ने प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र का किया शुभारंभ, आर्थिक मंदी पर जताई चिंता - देश में आर्थिक मंदी पर बोले सांसद

लोहरदगा के बीआईडी में प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र का शुभारंभ करने पहुंचे लोहरदगा सांसद सुदर्शन भगत ने आर्थिक मंदी पर चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा कि सरकार आर्थिक मंदी से निपटने को लेकर प्रयास कर रही है.

प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र का शुभारंभ

By

Published : Sep 30, 2019, 10:05 PM IST

लोहरदगाः सांसद सुदर्शन भगत ने आर्थिक मंदी को लेकर चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि हाल के समय में आर्थिक मंदी से निपटने को लेकर सरकार की ओर से कई कदम उठाए जा हैं. सरकार प्रयास कर रही है कि देश को इस समस्या से बाहर निकाला जा सके. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देश को आर्थिक मंदी से बाहर निकालने को लेकर कई ठोस कदम उठाए हैं. जल्द ही देश को इस समस्या से बाहर निकल पाएगा. सांसद ने कहा है कि आर्थिक मंदी को लेकर जो भी परेशानियां हैं, वह जल्द ही खत्म होने वाली है.

देखें पूरी खबर

प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र का शुभारंभ
सांसद सुदर्शन भगत लोहरदगा के बीआईडी में प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र का शुभारंभ करने को पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का उद्देश्य युवाओं में कौशल विकास करते हुए उन्हें रोजगार से जोड़ना है. इसी दिशा में यह मॉडल कौशल विकास केंद्र खोला जा रहा है. जिससे स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार से जोड़ा जा सकेगा.

ये भी पढ़ें-DSP पहुंचे राबड़ी आवास तब बनी बात, रात 1 बजे घर में मिला ऐश्वर्या को प्रवेश

कौशल विकास केंद्र से रोजगार के अवसर
सांसद ने कहा कि वर्तमान समय स्वरोजगार का है. स्वरोजगार में सफलता के लिए प्रशिक्षित होना बेहद जरूरी है. युवाओं को रोजगार दिलाने को लेकर सरकार की ओर से हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं. सांसद ने कहा कि आज का समय युवाओं का है. युवा शक्ति के दम पर ही देश आगे बढ़ सकता है. इस कौशल विकास केंद्र के माध्यम से युवाओं को अलग-अलग ट्रेड में प्रशिक्षित किया जाएगा. मौके पर कई गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details