लोहरदगा:कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने बीजेपी के रघुवर दास पर कड़ा प्रहार किया है. गुरुवार को सांसद ने कहा कि रघुवर सरकार में जनता के पैसे की खूब बर्बादी की गई है. इसका उदाहरण है मोमेंटम झारखंड. उन्होंने कहा कि मोमेंटम झारखंड में हुई खर्च की जांच होनी चाहिए. जांच होगी तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.
यह भी पढ़ेंःराज्यसभा सांसद धीरज साहू ने झारखंड में भाषा विवाद को बताया साजिश, कहा- शीघ्र समस्या का होगा निदान
सांसद धीरज प्रसाद साहू ने भाजपा सरकार में आयोजित किए गए मोमेंटम झारखंड में हुए खर्च की जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि जनता के पैसों की बर्बादी की गई है. भारतीय जनता पार्टी सरकार में पैसों की लूट मची थी. उन्होंने कहा कि बीजेपी सिर्फ दूसरों पर सवाल उठाती है, उन्हें पहले अपने आप में झांकना चाहिए. सांसद ने भारतीय जनता पार्टी की ओर से हेमंत सोरेन के खनन पट्टा मामले (Hemant Soren mining lease case) को लेकर दिए बयान के जवाब में कहा है.
सांसद ने विधायक समरी लाल के मामले में कहा कि राज्यपाल को त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने कहा है कि समरी लाल ने तथ्य को छिपाया है. इस मामले में कार्रवाई होनी चाहिए. राज्यपाल कार्रवाई करते हैं तो कांग्रेस इसका स्वागत करेगी. राज्यसभा सांसद ने कहा है कि दोनों मामला गंभीर है. इस मामलों में कार्रवाई होनी ही चाहिए.