लोहरदगाः हिंडाल्को कंपनी के खिलाफ राज्यसभा सांसद धीरज साहू ने सड़क पर उतरकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान सांसद ने हजारों की संख्या में मजदूरों के साथ हिंडाल्को मुख्यालय पहुंचकर आंदोलन का आगाज किया गया. राज्यसभा सांसद की अगुवाई में लोहरदगा, गुमला, लातेहार सहित अन्य क्षेत्रों से बॉक्साइट व्यवसाय से जुड़े लोग पहुंचे.
यह आक्रोश रैली डीसी कार्यालय मैदान, कचहरी मोड़, ब्लॉक मोड़, चेक नाका, रेलवे साइडिंग, बस पड़ाव, बाबा मठ होते हुए मैना बगीचा पथ स्थित हिंडालको मुख्यालय पहुंची. जहां पर सभा का आयोजन करते हुए हिंडालको कंपनी के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया गया. रैली में शामिल मजदूरों ने हिंडाल्को कंपनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.