झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगा पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह के तीन सदस्यों को किया गिरफ्तार, अलग-अलग स्थानों से चोरी की 23 मोटरसाइकिल बरामद

लोहरदगा पुलिस को मोटरसाकिल चोर गिरोह का उद्भेदन किया है. लोहरदगा पुलिस ने लोहरदगा और पलामू में छापेमारी कर मोटरसाइकिल चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर अलग-अलग स्थानों से चोरी की 23 मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है.

Sahiya Protest Rally In Dhanbad
Sahiya Protesting In Front Of CS Office Dhanbad

By

Published : Jan 25, 2023, 6:54 PM IST

लोहरदगा: लोहरदगा पुलिस ने छापेमारी कर मोटरसाइकिल चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की 23 मोटरसाइकिल लोहरदगा और पलामू के विभिन्न क्षेत्रों से भी बरामद की है. दरअसल, मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं से लोहरदगा पुलिस परेशान हो गई थी. एसपी के निर्देश पर मोटरसाइकिल चोरों का पता लगाने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया. पुलिस ने 48 घंटे के भीतर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की 23 मोटरसाइकिल बरामद कर ली है.

ये भी पढे़ं-Firing in Lohardaga: अज्ञात अपराधियों ने मुर्गी व्यवसायी को मारी गोली, रिम्स रेफर

गिरोह में दो पलामू तो एक लोहरदगा का है आरोपी: मामले में लोहरदगा एसपी आर रामकुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि लोहरदगा जिले के सदर थाना क्षेत्र के हेंदलाशो गांव निवासी मोहन बैठा का पुत्र कुलदीप बैठा मोटरसाइकिल चोरी की घटना में शामिल है. जिसके बाद एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह, सदर थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक अनिल उरांव और पुलिस अवर निरीक्षक पंकज शर्मा के नेतृत्व में अन्य पुलिस पदाधिकारी और जवानों के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया. पुलिस की टीम ने कुलदीप बैठा के घर में छापेमारी की. जहां से चोरी की चार मोटरसाइकिल को बरामद की गई.

आरोपी कुलदीप बैठा की निशानदेही पर दो आरोपियों की पलामू से हुई गिरफ्तारीः इसके बाद पुलिस ने कुलदीप से पूछताछ की तो उसने लोहरदगा, रांची और दूसरे कई जिलों में मोटरसाइकिल चोरी की घटना की बात को स्वीकार कर लिया. साथ ही चोरी की मोटरसाइकिल को पलामू जिले के छतरपुर थाना अंतर्गत खोड़ी गांव निवासी गुड्डू रजक और गड़ेरियाडीह बनखेता निवासी अंकेश कुमार बैठा के पास बेचने की जानकारी दी.जिसके बाद पुलिस की टीम ने पलामू में भी छापेमारी की. पलामू में छापेमारी कर पुलिस ने चोरी की कुल 17 मोटरसाइकिल को बरामद किया है. जबकि लोहरदगा में अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी करते हुए कुलदीप बैठा के पास से बरामद चार मोटरसाइकिल सहित कुल छह मोटरसाइकिल को बरामद किया गया. इस प्रकार से लोहरदगा और पलामू को मिलाकर पुलिस की टीम ने कुल 23 मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया है.

पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटीः गिरफ्तार मोटरसाइकिल चोर गिरोह के पास से चोरी की मोटरसाइकिल, घटना में प्रयुक्त होने वाली मास्टर चाबी भी बरामद की गई है. इस घटना को लेकर लोहरदगा थाना में कांड संख्या 23/2023 दर्ज किया गया है. महत्वपूर्ण बात यह है कि आरोपी कुलदीप बैठा पहले भी कई मामलों में वांछित रहा है. उस पर एसटीएससी के तहत मामला दर्ज है और वह स्थाई वारंटी है.यह लोहरदगा पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है. अभी मामले में पुलिस का अनुसंधान जारी है. पुलिस के अनुसार मामले में कई और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details