झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आरएसएस के संस्थापक की प्रतिमा का संघ प्रमुख ने किया अनावरण, विद्यालय परिसर में लगाए दो खास पौधे - लोहरदगा न्यूज

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत लोहरदगा में तीन दिनों तक प्रवास पर रहे. शुक्रवार को लोहरदगा से आरएसएस प्रमुख रांची चले गए. इससे पहले वह कई कार्यक्रमों में शामिल हुए.

Mohan Bhagwat visited Lohardaga
Mohan Bhagwat visited Lohardaga

By

Published : May 19, 2023, 11:12 AM IST

Updated : May 19, 2023, 11:26 AM IST

देखें वीडियो

लोहरदगा: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत लोहरदगा में तीन दिनों तक प्रवास के कार्यक्रम के बाद शुक्रवार को कुछ विशेष कार्यक्रमों में भाग लेने के उपरांत रांची के लिए रवाना हो गए. इससे पहले उन्होंने कई कार्यक्रमों में भाग लिया. आरएसएस प्रमुख से रूबरू होने की प्रतीक्षा कर रहे स्वयंसेवकों का इंतजार आखिर शुक्रवार को खत्म हुआ. उन्हें करीब से आरएसएस प्रमुख को देखने का मौका मिला. आरएसएस प्रमुख कुछ कार्यक्रम में शामिल होने के उपरांत रांची के लिए रवाना हो गए. आरएसएस प्रमुख के लोहरदगा में रहने के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी.

ये भी पढ़ेंः Lohardaga News: संघ प्रमुख मोहन भागवत के दौरे को लेकर अलर्ट मोड पर पुलिस, सुरक्षा बल की तीन कंपनियां तैनात, ड्रोन से की जा रही इलाके की निगरानी

प्रतिमा का किया अनावरण, किया पौधारोपणः लोहरदगा प्रवास कार्यक्रम के अंतिम दिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने प्रतिमा का अनावरण किया. इसके अलावे विद्यालय परिसर में दो प्रमुख पौधों को भी लगाया. इस दौरान उनके साथ कुछ विशिष्ट लोग ही मौजूद थे. जिसमें आरएसएस के वरीय पदाधिकारियों के साथ-साथ लोहरदगा सांसद सुदर्शन भगत और राज्यसभा सांसद समीर उरांव भी शामिल थे.

सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 20 दिवसीय झारखंड-बिहार के स्वयंसेवकों के संवर्ग में पहुंचे लोहरदगा प्रवास के अंतिम दिन विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया. इस दौरान मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर प्लस टू विद्यालय में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक केशव राव बलिराम हेडगेवार की प्रतिमा का अनावरण किया. इसके अलावा पौधारोपण भी किया. जिसमें आरएसएस प्रमुख ने कल्पतरू और नारियल का पौधा लगाया. इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद समीर उरांव, लोकसभा सांसद सुदर्शन भगत भी शामिल हुए. इसके उपरांत आरएसएस प्रमुख रांची के लिए प्रस्थान कर गए. तीन दिनों तक लोहरदगा में प्रवास के दौरान आरएसएस प्रमुख ने स्वयंसेवकों को बौद्धिक मार्गदर्शन दिया है.

Last Updated : May 19, 2023, 11:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details