झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगा में जल्द पूरा होगा मॉडल बस स्टैंड का सपना, होंगी हर तरह की आधुनिक सुविधाएं - Bus stand will be equipped with modern facilities

लोहरदगा में प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद मॉडल बस स्टैंड के निर्माण का सपना पूरा होने जा रहा है. पांच करोड़ से ज्यादा की लागत से बनने वाले नए बस स्टैंड में यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं मुहैया कराने की योजना है.

Administrative approval for construction of model bus stand
मॉडल बस स्टैंड के निर्माण को प्रशासनिक स्वीकृति

By

Published : Aug 19, 2021, 3:13 PM IST

लोहरदगा: शहरी क्षेत्र के लोगों का मॉडल बस स्टैंड का सपना अब सच होने जा रहा है. साढ़े पांच करोड़ रुपए की लागत से बनने वाला मॉडल बस स्टैंड के निर्माण को प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद स्थानीय लोगों में खुशी है.

ये भी पढ़ें-आम्रपाली प्रोजेक्ट से 83 करोड़ से ज्यादा का कोयला गायब, CBI ने 7 के खिलाफ दर्ज की FIR

आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा बस स्टैंड

साढ़े पांच करोड़ रुपए की लागत से शहरी क्षेत्र के रेलवे साइडिंग स्थित पुराने बस स्टैंड परिसर में मॉडल बस स्टैंड का निर्माण किया जाएगा. एक एकड़ से ज्यादा क्षेत्र में बनने वाले इस स्टैंड में यात्रियों के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी. स्टैंड में यात्रियों के लिए रेस्टोरेंट की सुविधा, मोटरसाइकिल, कार आदि के लिए पार्किंग की व्यवस्था, पेयजल का प्रबंध, विश्रामागार सहित अनेकों सुविधाएं मौजूद होंगे. इसके अलावा पुराने बस स्टैंड की सभी दुकानों को तोड़ कर नए सिरे से यहां पर निर्माण का कार्य किया जाएगा. इसके लिए फेवर ब्लॉक, दो मंजिला इमारत बनाने का प्रस्ताव है. जिसमें स्थानीय दुकानदारों को नए सिरे से दुकानें आवंटित की जाएगी.

देखें वीडियो

शहर को मिलेगा नया रूप

लोहरदगा में चार दशक के लंबे इंतजार के बाद यहां पर अब मॉडल बस स्टैंड का निर्माण किया जाने वाला है. इसके लिए सितंबर माह में निविदा की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. बस स्टैंड के निर्माण के साथी ही जहां लोगों की एक पुरानी मांग पूरी होगी. वहीं, शहर के सौंदर्यीकरण की प्रक्रिया भी तेज होने की उम्मीद जताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details