झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

BJP में शामिल हो सकते हैं सुखदेव भगत! ऐसे मिला संकेत - jharkhand congress news

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और लोहरदगा विधायक सुखदेव भगत का बीजेपी में जाना अब लगभग तय हो चुका है. फिलहाल सुखदेव भगत की ओर से कोई आधिकारिक बयान तो जारी नहीं किया गया है, पर उन्होंने इस बात से इनकार भी नहीं किया है कि वे बीजेपी में शामिल होंगे.

सुखदेव भगत

By

Published : Oct 22, 2019, 6:53 PM IST

लोहरदगा: कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और लोहरदगा विधायक सुखदेव भगत का बीजेपी में जाना अब लगभग तय हो चुका है. सुखदेव भगत ने इसके लिए साफ तौर पर संकेत दिया है. सुखदेव भगत के बीजेपी में शामिल होने को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में एक प्रकार की बेचैनी भी देखी जा रही है, जबकि आम मतदाता इसे लेकर संशय की स्थिति में हैं. फिलहाल सुखदेव भगत की ओर से कोई आधिकारिक बयान तो जारी नहीं किया गया है, पर उन्होंने इस बात से इनकार भी नहीं किया है कि वे बीजेपी में शामिल नहीं होंगे.

देखिए पूरी खबर

बीजेपी में शामिल हो सकते हैं सुखदेव
ऐसे में यह तय माना जा रहा है कि सुखदेव भगत बीजेपी में शामिल होंगे. कहा जा रहा है कि सुखदेव भगत 23 अक्टूबर यानी कि बुधवार को रांची में बीजेपी के दिग्गज नेताओं और मुख्यमंत्री की उपस्थिति में बीजेपी का दामन थामेंगे. उस वक्त उनके साथ कई और कार्यकर्ता भी होंगे. लोहरदगा में सुखदेव भगत के आवास में मंगलवार को दिनभर गहमागहमी की स्थिति बनी रही. कार्यकर्ताओं का लगातार आना-जाना रहा है. पार्टी के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति भी सुखदेव भगत के आवास में देखी गई.

2005 में कांग्रेस से जुड़े थे सुखदेव
लंबे समय तक कांग्रेस के साथ जुड़े रहे सुखदेव भगत के बीजेपी में शामिल होने से कांग्रेस को तगड़ा झटका लगना तय है. साल 2005 में सुखदेव भगत ने जब कांग्रेस का दामन थामा था, उस वक्त सुखदेव भगत इस वजह से सुर्खियों में आए थे कि उन्होंने प्रशासनिक पद त्याग कर राजनीति में कदम रखा था. उस समय ये कयास लगाया जा रहा था कि सुखदेव भगत के राजनीतिक जीवन में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे. लोहरदगा में दो बार विधायक रहे चुके सुखदेव भगत के बीजेपी में शामिल होने से झारखंड विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को काफी नुकसान का सामना करना पड़ेगा.

ये भी पढे़ं:मुख्यमंत्री रघुवर दास ने खादी ऑन व्हील्स का किया शुभारंभ, गांव के कोने-कोने तक पहुंचेगा ये वाहन

सुखदेव भगत के बीजेपी में शामिल होने को लेकर उनकी ओर से आवश्यक तैयारियां भी की जा रही है. उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर पूरे कार्यक्रम को लेकर चर्चा भी की है. हालांकि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और लोहरदगा के पूर्व सांसद डॉ. रामेश्वर उरांव के लिए यह एक तगड़ा झटका है. राजनीतिक गलियारे में इस बात को लेकर भी चर्चा हो रही है कि जब डॉ. रामेश्वर उरांव अपने लोकसभा क्षेत्र में ही कांग्रेस की टूट को बचा नहीं सके तो आने वाले चुनाव में वह कांग्रेस को जीत कैसे दिला पाएंगे. राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के लिए भी यह चिंता का विषय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details