झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

एक सप्ताह से लापता था युवक, कुएं से मिला शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - लापता युवक का शव बरामद

लोहरदगा के सेन्हा थाना क्षेत्र के जोगना गांव से लापता युवक रवि का शव कुएं से मिला है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और जांच के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचने की बात कह रही है. पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Missing youth body found in a well
लोहरदगा में युवक का शव मिला

By

Published : Jan 8, 2020, 7:40 PM IST

लोहरदगा: जिले के सेन्हा थाना अंतर्गत जोगना मुंडा टोली गांव निवासी शनि उरांव का पुत्र रवि कुमार पिछले एक सप्ताह से लापता था. परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन रवि का कोई पता नहीं चल पा रहा था. इसी बीच एक कुएं से उसका शव बरामद होने के बाद सनसनी फैल गई है.

देखिए पूरी खबर

परिजन इस मामले में हत्या का आरोप लगा रहे हैं. हालांकि, पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और जांच के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचने की बात कह रही है. पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

बताया जा रहा है कि रवि एक जनवरी को अपनी मां से यह कहकर निकला था कि वह 11वीं में नामांकन के लिए पैसे का जुगाड़ करने जा रहा है. वह देर शाम तक लौटेगा. इसके बाद रवि का कोई पता नहीं चल पाया. परिजनों ने अपने सभी रिश्तेदारों और रवि के मित्रों के यहां भी फोन कर उसका पता लगाने की कोशिश की, लेकिन रवि का कहीं कोई पता नहीं चल पाया.

ये भी पढे़ं:विपक्ष के विरोध के वाबजूद भी सीएम ने पढ़ा धन्यवाद प्रस्ताव, सदस्यों के बीच तीखी नोकझोंक
बुधवार को रवि के घर से आधे किलोमीटर की दूरी पर बालजीत उरांव के कुएं में एक शव देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने जब शव को ग्रामीणों की सहायता से बाहर निकाला तो उसकी पहचान रवि के रूप में हुई. प्रथम दृष्टया हत्या कर शव को कुएं में डाले जाने की बात कही जा रही है. हालांकि, पुलिस इस मामले में फिलहाल कुछ भी स्पष्ट कहने से कतरा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details