झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगा: महिला का शव तलाश रही थी पुलिस, मिली जिंदा - Police conducted a search operation in lohardaga

लोहरदगा के जावाखाड़ गांव में महिला की हत्या किए जाने और शव को दफना दिए जाने की सूचना पर पुलिस ने सर्च अभियान चलाया,लेकिन सर्च के दौरान पुलिस को महिला जीवित मिली. महिला के बरामद होने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है.

महिला मिली जिंदा

By

Published : Sep 14, 2019, 9:33 AM IST

लोहरदगा: जिले में एक महिला की हत्या के बाद उसके शव को दफनाने की सूचना मिलने पर पुलिस जांच में जुट गई. पुलिस ने सर्च अभियान चलाया. जहां पुलिस को महिला जीवित मिली. महिला के सुरक्षित बरामद होने पर पुलिस ने राहत की सासं ली है.

देखें पूरी खबर


क्या है पूरा मामला
जावाखाड़ गांव में डायन-बिसाही के संदेह पे ग्रामीणों ने दंपति की बुरी तरह से पिटाई कर दी थी. इसी बीच पीड़ित के शौच का बहाना बनाया और जंगल में भाग कर अपनी जान बचाई. जबकि सुखराम की पत्नी बालो नगेशिया की बुरी तरह से पिटाई करने के बाद जब ग्रामीणों को यकीन हो गया कि वह मर चुकी है तो उसे घर के आंगन में ही छोड़कर चले गए.

ये भी देखें- झारखंड: जूट के थैले का निर्माण कर अपना भविष्य संवार रही हैं लोहरदगा की महिलाएं


सूचना मिलने पर पुलिस जावाखाड़ गांव पहुंची और दो अलग-अलग टीमों में बंटकर महिला का शव 6 घंटे तक जंगलों और पहाड़ों में तलाश करती रही, लेकिन जिस महिला का शव पुलिस तलाश कर रही थी, वह जिंदा मिली. यह बात पुलिस को शुक्रवार की देर शाम पता चली कि बालो केकरांग के एक घर में छिपी हुई है. इसके बाद पुलिस ने महिला को सुरक्षित बरामद कर सदर अस्पताल में लाकर इलाज कराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details