लोहरदगा: जिले में एक महिला की हत्या के बाद उसके शव को दफनाने की सूचना मिलने पर पुलिस जांच में जुट गई. पुलिस ने सर्च अभियान चलाया. जहां पुलिस को महिला जीवित मिली. महिला के सुरक्षित बरामद होने पर पुलिस ने राहत की सासं ली है.
क्या है पूरा मामला
जावाखाड़ गांव में डायन-बिसाही के संदेह पे ग्रामीणों ने दंपति की बुरी तरह से पिटाई कर दी थी. इसी बीच पीड़ित के शौच का बहाना बनाया और जंगल में भाग कर अपनी जान बचाई. जबकि सुखराम की पत्नी बालो नगेशिया की बुरी तरह से पिटाई करने के बाद जब ग्रामीणों को यकीन हो गया कि वह मर चुकी है तो उसे घर के आंगन में ही छोड़कर चले गए.