लोहरदगा: भंडरा थाना क्षेत्र के भीठा गांव निवासी सिकरा उरांव की पत्नी का शव कुएं से बरामद हुआ है. बताते चलें कि महिला रविवार को एक शादी समारोह में शामिल होने घर से निकली और उसके बाद वापस नहीं लौटी. मंगलवार को गांव में कुएं से जब महिला का शव बरामद हुआ, तो ग्रामीणों ने मामले की जानकारी तुरंत पुलिस को दी.
ये भी पढे़ं-जमशेदपुर के प्लाई गोदाम और कार रिपेयरिंग सेंटर में भीषण आग, छह गाड़ियां और सारी प्लाई जली