लोहरदगा: जिले में कौशल विकास केंद्र में (skill development training center in Lohardaga) सिलाई-कढ़ाई के नाम पर लकड़कियां दुर्व्यवहार का शिकार हो रही हैं (Misbehavior with girl students ). कौशल विकास केंद्र का मैनेजर लड़कियों के साथ दुर्व्यवहार करता है. वह शराब के नशे में धुत रहता है और लड़कियों के अंडर गारमेंट्स के बारे में भी पूछता है. इस बात को लेकर लड़कियों ने हंगामा किया है. मामले की शिकायत लोहरदगा उपायुक्त तक भी पहुंची है.
लड़कियों के अंडर गारमेंट्स की जानकारी मांगता है यह सेंटर संचालक, शराब के नशे में रहता है धुत
लोहरदगा में कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र (skill development training center in Lohardaga) में रह रही छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार का एक मामला सामने आया है (Misbehavior with girl students ). पहाड़ी और ग्रामीण क्षेत्रों की रहने वाली छात्राओं के साथ उनके रहन-सहन को लेकर टिप्पणी भी की गई है. मामले में जिला प्रशासन ने जांच का आदेश दिया है.
ये भी पढ़ें:बोकारो में छात्रा से छेड़खानी का मामलाः आरोपी शिक्षक पर कार्रवाई की मांग पर परिजनों का स्कूल में हंगामा
प्रशिक्षण के नाम पर हो रही शोषण का शिकार:लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना इलाके में झारखंड कौशल विकास केंद्र में सिलाई-कढ़ाई सीख रही तीन दर्जन छात्राएं सेंटर संचालक विक्रम कुमार सिंह द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने को लेकर मुखर हो गई. प्रशिक्षु छात्राओं ने शिकायत करते हुए कहा कि सेंटर संचालक द्वारा उनके साथ दुर्व्यवहार किया जाता है. ठीक तरीके से खाना भी नहीं दिया जा रहा है. उनके अंडर गारमेंट्स के बारे में पूछा जाता है, साथ ही सेंटर संचालक हमेशा शराब के नशे में रहते हैं. जिसकी वजह से वह असहज महसूस कर रही हैं.
लड़कियों ने कहा कि उनसे कहा जाता है कि वह जंगल, पहाड़ की रहने वाली हैं और उन्हें घास-फूस ही खाने को मिलेगा. इस मामले को लेकर छात्राएं हंगामा कर रही थी. तभी स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना प्रशासन को दी. जिसके बाद पुलिस-प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच की है. सेंटर संचालक विक्रम कुमार सिंह की मेडिकल जांच भी की गई है. इस मामले में उपायुक्त डॉ. वाघमारे प्रसाद कृष्ण का कहना है कि उन्होंने बीडीओ और थाना प्रभारी को जांच का आदेश दिया है. जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.