लोहरदगा:झारखंड सरकार के वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव लोहरदगा पहुंचे. इस दौरान मंत्री ने राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर मंत्री ने महत्वपूर्ण बातें कही हैं. मंत्री ने कहा कि राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में इस तरह के चुनाव परिणाम की अपेक्षा बिल्कुल भी नहीं थी. उन्होंने खुद दो दिन तक छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार किया था. वहां काफी लोगों से उनका परिचय है. लगातार फोन पर बात हो रही थी. चुनाव प्रचार और फीडबैक के आधार पर ऐसा लग रहा था कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस चुनाव जीतेगी.
चुनाव परिणाम बेहद चौंकाने वालेःराजस्थान और मध्य प्रदेश को लेकर भी कुछ ऐसा ही अनुमान लगाया जा रहा था. हालांकि चुनाव परिणाम बेहद चौंकाने वाले रहे हैं. मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि चुनाव परिणाम और जनता से मिले वोट को स्वीकार करते हैं. हमारे नेता राहुल गांधी ने भी कहा है कि जो चुनाव परिणाम सामने आए हैं, हम उसे स्वीकार करते हैं. मंत्री ने कहा कि हम चुनाव कैसे हार गए, इस बात की समीक्षा होगी.
मिशन 2024 की तैयारी में जुटे मंत्रीः मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने साल 2024 में चुनाव परिणाम को लेकर कहा है कि वह लगातार क्षेत्र का भ्रमण कर रहे हैं. पार्टी के कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं. चुनाव को लेकर उनकी तैयारी प्रारंभ हो चुकी है. पार्टी मजबूत होगी, तो निश्चित रूप से जीत मिलेगी. लगातार वह क्षेत्र भ्रमण कर जनता की समस्याओं को सुनने और सरकार की योजनाओं का लाभ देने का काम भी कर रहे हैं.
लोहरदगा में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे मंत्रीःलोहरदगा जिले के किस्को प्रखंड के बगडू जामुन टोली और लोहरदगा शहरी क्षेत्र के खादगड्ढा में आयोजित आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में मंत्री रामेश्वर उरांव शामिल हुए. इसके अलावे उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी की. आम लोगों की समस्याएं भी सुनी.