लोहरदगा: झारखंड सरकार के वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव लोहरदगा पहुंचे. इस दौरान डॉ. रामेश्वर उरांव ने कई महत्वपूर्ण बातें कही. उन्होंने विशेष शाखा के डीएसपी जितेंद्र कुमार के तबादले पर भी विपक्ष को घेरने का काम किया. इसके अलावे लॉकडाउन के दौरान सरकार की योजनाओं और आनेवाले दिनों में किए जाने वाले प्रयास पर भी महत्वपूर्ण बातें कही है. डॉ. रामेश्वर उरांव ने सरकार के प्रयासों को भी गिनाने का काम किया.
मंत्री ने विपक्ष को दी नसीहतझारखंड सरकार के वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने लोहरदगा में विपक्ष को नसीहत देने का काम किया. विपक्ष खासकर भाजपा द्वारा विशेष शाखा के डीएसपी के तबादले को लेकर दिए गए बयान पर झारखंड सरकार के मंत्री ने कहा कि विपक्ष को बोलने का अधिकार नहीं है. ट्रांसफर-पोस्टिंग राज्य सरकार का नीतिगत मामला है. पहले भी ट्रांसफर पोस्टिंग होता रहा है, इस पर किसी को बोलने का अधिकार नहीं है. वह भी अधिकारी रहे थे. उनकी भी ट्रांसफर-पोस्टिंग होती रही थी. वह इस बात को अच्छी तरह से जानते हैं, मंत्री ने कहा कि जहां तक रोहिंग्या और बांग्लादेशी मुसलमानों को संरक्षण देने की बात है तो संरक्षण कौन दे रहा है यह खुलकर कहना चाहिए. डीएसपी ने अपनी रिपोर्ट में जो कुछ भी लिखा है, उसकी उन्हें जानकारी नहीं है. उन्होंने रिपोर्ट को नहीं पढ़ा है, परंतु कोई यह कैसे कह सकता है कि कोई मंत्री या विधायक किसको संरक्षण दे रहा है. यह बेतुकी बात है.
ये भी पढ़ें-PM मोदी की अपील का भी नहीं हुआ असर, मजदूरों को नहीं मिल रही मजदूरी
20 तारीख के बाद मिलेगी रियायत
मंत्री ने झारखंड सरकार द्वारा आने वाले समय में शुरू किए जाने वाले प्रयासों के बारे में भी कहा. मंत्री ने कहा कि जल्द ही जन वितरण प्रणाली, प्रखंड विकास पदाधिकारी और मुखिया के माध्यम से लोगों को आलू, दाल और सरसों तेल भी दिया जाएगा. इसके लिए जल्द ही प्रयास शुरू किया जाएगा. आने वाले दो-तीन दिनों में यह धरातल पर नजर भी आने लगेगा. मंत्री ने वन उत्पादों की बिक्री को लेकर भी कहा कि 20 तारीख के बाद बहुत कुछ खुल जाएगा. इसके बाद वन उत्पादों को बेचने को लेकर कोई परेशानी लोगों को नहीं होगी. वह भी गांव से जुड़े हुए हैं, उन्हें पता है कि गांव के लोगों की परेशानी क्या है. जल्दी गांव के लोगों की कई परेशानियां खत्म हो जाएगी. मंत्री ने राज्य सरकार की योजनाओं को लेकर भी कई अहम बातें कही है.