लोहरदगा: राज्य सरकार के मंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने जिला परिषदन में पत्रकारों को संबोधित करने के दौरान जमात को लेकर पूछे गए सवाल पर फिर एक बार भाजपा पर कड़ा प्रहार बोला है. उन्होंने कहा कि इसमें कोई दो मत नहीं कि मरकज के नाम पर भाजपा और केंद्र सरकार मरकज और जमात के नाम पर राजनीति कर रही है और समाज को बांटने का काम कर रही है.
जब सब कुछ सरकार के पास तो रोका क्यों नहींडॉ रामेश्वर उरांव ने कहा है कि जमात को लेकर सरकार के पास सूचना भी थी. आईबी थी, पुलिस थी, तो फिर जमात को रोका क्यों नहीं किया. अब जब संक्रमण फैल गया है तो अपनी कमजोरी को छुपाने के लिए केंद्र सरकार और भाजपा समाज को बांटने का काम कर रही है. भाजपा और केंद्र सरकार द्वारा मरकज के नाम पर राजनीति की जा रही है.
ये भी पढ़ें-लॉकडाउन बढ़ने से प्रवासी मजदूरों की बढ़ी मुश्किलें, मुंबई में फंसे मजदूरों ने वीडियो वायरल कर मांगा सहयोग
धर्म और राजनीति के नाम पर समाज को बांटना ठीक नहीं
मंत्री रामेश्वर उरांव ने आगे कहा कि धर्म और राजनीति के नाम पर समाज को बांटना ठीक नहीं है. इसमें कोई दो मत नहीं कि मरकज के नाम पर राजनीति की जा रही है. लोहरदगा में मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने केंद्र सरकार और भाजपा पर जमकर आरोप लगाए.