झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमात के नाम पर हो रही राजनीति, समाज को बांटने का काम कर रही है BJP : रामेश्वर उरांव - मंत्री रामेश्वर उरांव ने साधा भाजपा पर निशाना

जमात, मरकज और कोरोनो को लेकर देश में चाहे जो भी स्थिति हो, इस पर राजनीति भी खूब हो रही है. इस बार कांग्रेस के की ओर से इस मामले में प्रतिक्रिया आई है. झारखंड सरकार के वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा है कि भाजपा और केंद्र सरकार मरकज और जमात के नाम पर राजनीति कर रही है.

Rameshwar, रामेश्वर
चर्चा करते मंत्री रामेश्वर उरांव

By

Published : Apr 14, 2020, 8:57 PM IST

लोहरदगा: राज्य सरकार के मंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने जिला परिषदन में पत्रकारों को संबोधित करने के दौरान जमात को लेकर पूछे गए सवाल पर फिर एक बार भाजपा पर कड़ा प्रहार बोला है. उन्होंने कहा कि इसमें कोई दो मत नहीं कि मरकज के नाम पर भाजपा और केंद्र सरकार मरकज और जमात के नाम पर राजनीति कर रही है और समाज को बांटने का काम कर रही है.

देखें पूरी खबर
जब सब कुछ सरकार के पास तो रोका क्यों नहींडॉ रामेश्वर उरांव ने कहा है कि जमात को लेकर सरकार के पास सूचना भी थी. आईबी थी, पुलिस थी, तो फिर जमात को रोका क्यों नहीं किया. अब जब संक्रमण फैल गया है तो अपनी कमजोरी को छुपाने के लिए केंद्र सरकार और भाजपा समाज को बांटने का काम कर रही है. भाजपा और केंद्र सरकार द्वारा मरकज के नाम पर राजनीति की जा रही है.

ये भी पढ़ें-लॉकडाउन बढ़ने से प्रवासी मजदूरों की बढ़ी मुश्किलें, मुंबई में फंसे मजदूरों ने वीडियो वायरल कर मांगा सहयोग

धर्म और राजनीति के नाम पर समाज को बांटना ठीक नहीं

मंत्री रामेश्वर उरांव ने आगे कहा कि धर्म और राजनीति के नाम पर समाज को बांटना ठीक नहीं है. इसमें कोई दो मत नहीं कि मरकज के नाम पर राजनीति की जा रही है. लोहरदगा में मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने केंद्र सरकार और भाजपा पर जमकर आरोप लगाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details