झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Lohardaga News: मंत्री रामेश्वर उरांव ने नक्सल प्रभावित पेशरार का किया दौरा, ग्रामीणों की समस्याओं को दूर करने का दिया भरोसा

झारखंड सरकार के मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव सुदूरवर्ती पहाड़ी क्षेत्र में आम लोगों की समस्या से रूबरू होने के लिए लोहरदगा के पेशरार पहुंचे. इस दौरान मंत्री ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और समस्याओं के निराकरण को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए. साथ ही ग्रामीणों को भरोसा दिया कि सभी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा.

Rameshwar Oraon visited peshrar
Rameshwar Oraon visited peshrar

By

Published : Jun 14, 2023, 7:41 AM IST

Updated : Jun 14, 2023, 7:46 AM IST

देखें पूरी खबर

लोहरदगा:झारखंड सरकार के मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव लोहरदगा के सुदूरवर्ती नक्सल प्रभावित पेशरार प्रखंड में आम लोगों की समस्याओं से रूबरू हुए. इस दौरान मंत्री ने पेशरार प्रखंड में लोगों की समस्याएं सुनी. सरकार की योजनाओं की जानकारी दी. साथ ही ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण का भरोसा दिया.

यह भी पढ़ें:लोहरदगा में लोगों की समस्या सुन बोले राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन- यहां पर सड़क की स्थिति अच्छी नहीं, पहले बनाएं

जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान मंत्री रामेश्वर उरांव ने कई महत्वपूर्ण बातें भी कही. उन्होंने एक-एक कर ग्रामीणों से बात की और उनकी समस्याओं को सुनकर समस्याओं के निराकरण का भरोसा दिया है. इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे.

आदिम जनजाति की समस्याओं की ली जानकारी: पेशरार प्रखंड मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी. इसके अलावे पेशरार कानी टोली में 62 लाख रुपये की लागत से सांस्कृतिक कला केंद्र पड़ा भवन का शिलान्यास किया. वहीं वह आदिम जनजाति की समस्याओं से भी रूबरू हुए. इसके अलावा मंत्री ने पेशरार प्रखंड के झमटबार में 42 लाख रुपए की लागत से बने आदिवासी सांस्कृतिक कला केंद्र भवन का उद्घाटन भी किया. इसका निर्माण ग्रामीण कार्य विभाग विशेष प्रमंडल द्वारा किया गया है.

विद्यालय के मर्ज होने की ग्रामीणों ने की शिकायत:ग्रामीणों ने स्थानीय विद्यालय के मर्ज होने को लेकर शिकायत की. जिस पर मंत्री ने भरोसा दिया कि राज्य के ऐसे 45 सौ विद्यालय जो बंद हो गए हैं, उन्हें फिर से शुरू कराने की तैयारी की जा रही है. उन्होंने सरकार की अलग-अलग योजनाओं की जानकारी भी दी. इसके अलावा पेशरार में 27 स्थानों पर अखाड़ा का निर्माण कराने की बात भी उन्होंने कही. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रखंड के 242 परिवारों के लिए एक करोड़ 67 लाख रुपये की लागत से बिजली समस्या को दूर किया जाएगा. इस कार्यक्रम में कई लोग मौजूद रहे. जिसमें कांग्रेस नेताओं के अलावा प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल थे.

Last Updated : Jun 14, 2023, 7:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details