झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नियोजन नीति पर अपनी गलती क्यों नहीं मान लेती भाजपा: मंत्री रामेश्वर उरांव - मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव का बयान

झारखंड सरकार के मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव लोहरदगा पहुंचे. इस दौरान डॉ. रामेश्वर उरांव ने भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी की ओर से नियोजन नीति को लेकर दिए गए बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

minister rameshwar oraon statement on planning policy in lohardaga
डॉ. रामेश्वर उरांव

By

Published : Mar 6, 2021, 6:36 PM IST

लोहरदगा: झारखंड सरकार के मंत्री और लोहरदगा विधायक डॉ. रामेश्वर उरांव शनिवार को लोहरदगा पहुंचे. इस दौरान लोहरदगा शहरी क्षेत्र के बरवाटोली में विधायक कार्यालय में रामेश्वर उरांव और आम जनता से रूबरू हुए. मंत्री ने आम लोगों की समस्याओं को सुना. इस दौरान मंत्री ने भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी की ओर से नियोजन नीति को लेकर दिए गए बयान पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़े-बजट पर रामेश्वर उरांव ने दिया जवाब, कहा- अगले साल किसानों का एक लाख तक का कर्ज होगा माफ


नियोजन नीति पर अपनी गलती क्यों नहीं मान लेती भाजपा
मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने कहा कि नियोजन नीति को लेकर बवाल मचाने वाली भारतीय जनता पार्टी अपनी गलती क्यों नहीं मान लेती है. रघुवर दास सरकार में जब नियोजन नीति बनाई गई थी, उसी समय उन्होंने इसे गलत बताया था. वर्तमान समय में जो परिस्थितियां उत्पन्न हुई, उसके बाद नियोजन नीति को रद्द करना आवश्यक था. जब नियोजन नीति भाजपा सरकार में ही बनाई गई तो वह अपनी गलती क्यों नहीं मान लेती है. नियोजन नीति रद्द होने के बाद नियुक्तियां तो रद्द होनी ही थी. मंत्री ने कहा है कि बंगाल चुनाव में फिलहाल कांग्रेस की केंद्रीय कमेटी की ओर से उन्हें कोई निर्देश नहीं मिला है. जैसे ही कोई निर्देश प्राप्त होता है, वह अपनी टीम के साथ बंगाल पहुंच जाएंगे. जहां अलग-अलग क्षेत्रों में पहुंचते हुए पार्टी प्रत्याशी की जीत को लेकर काम करेंगे.

डॉ. रामेश्वर उरांव ने कहा कि बंगाल ही नहीं, बल्कि झारखंड के मधुपुर में चुनाव में भी गठबंधन प्रत्याशी की जीत होगी. वहां पर जेएमएम का प्रत्याशी चुनाव लड़ेगा और कांग्रेस पार्टी पूरा समर्थन देगी. डॉ. रामेश्वर उरांव ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की ओर से दिए जा रहे बयान को लेकर कहा कि उन्हें इस प्रकार का बयान देने का अधिकार भी नहीं है.

डॉ. रामेश्वर उरांव का बयान
लोहरदगा में झारखंड सरकार के मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने भाजपा नेताओं के नियोजन नीति को लेकर दिए जा रहे बयान पर कटाक्ष किया है. इसके अलावा बंगाल चुनाव को लेकर भी अपनी महत्वपूर्ण प्रतिक्रिया दी है. झारखंड के एक सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष की ओर से कहा गया है कि वहां पर जेएमएम का प्रत्याशी चुनाव लड़ेगा और कांग्रेस पार्टी उसका पूरा समर्थन करेगी. निश्चित रूप से हम वहां पर जीत हासिल करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details