झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगा में मंत्री रामेश्वर उरांव ने किया ध्वजारोहण, कहा- एकजुटता और समर्पण से देश को बढ़ाएंगे आगे - independence day in lohardaga

लोहरदगा में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में मंत्री रामेश्वर उरांव ने झंडा फहराया. उन्होंने कहा कि देश के विकास के लिए एकजुटता और समर्पण का संकल्प लेना होगा.

minister rameshwar oraon hoisted flag in lohardaga
लोहरदगा में मंत्री रामेश्वर उरांव ने किया ध्वजारोहण

By

Published : Aug 15, 2021, 12:51 PM IST

लोहरदगा: जिले के बीएस कॉलेज स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झारखंड सरकार के वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने झंडोत्तोलन किया. इस दौरान डॉ. रामेश्वर उरांव ने राज्य एवं जिले के विकास की उपलब्धियों को गिनाने का काम किया. मंत्री ने कहा कि हमें एकजुटता और समर्पण का संकल्प लेना होगा. मंत्री द्वारा राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में बताया गया. साथ ही कहा गया कि निश्चित रूप से सरकार आम आदमी के विकास जन समस्याओं को खत्म करने को लेकर समर्पित रूप से काम कर रही है. मुख्य समारोह में कई गणमान्य लोगों की उपस्थिति भी रही. इससे पहले मंत्री द्वारा परेड की सलामी ली गई. साथ ही झंडोत्तोलन करते हुए तिरंगे को सलामी दी गई.

ये भी पढ़ेंःमुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया ध्वजारोहण, देशवासियों को दी बधाई, सरकार शुरू करेगी कृषक पाठशाला


देश एक है तो कांग्रेस का ही योगदान : मंत्री

झारखंड सरकार के वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ. रामेश्वर उन्होंने कहा कि यदि देश एक है तो कांग्रेस का ही इसमें योगदान है. कांग्रेस के नेतृत्व में ही स्वतंत्रता को लेकर लड़ाई लड़ी गई थी. उस समय हमारे सर्वमान्य नेता महात्मा गांधी थे, जवाहरलाल नेहरू थे. हम देश की जनता को संदेश देना चाहते हैं कि हम सभी को समर्पित रूप से देश के विकास में काम करना होगा. मंत्री ने कहा कि सभी लोगों ने यह कल्पना की थी कि देश एक रहेगा. अनेक जातियां होंगी, अनेक धर्म रहेंगे, लेकिन सभी मिलकर देश को एकजुट रखते हुए विकास के पथ पर आगे बढ़ेंगे. आज के दिन हम सभी लोग संकल्प लें कि हम किसी भी प्रकार का भेदभाव समाज में नहीं रहने देंगे. सब मिलकर काम करेंगे एकता के साथ देश को आगे बढ़ाएंगे.

परेड का किया निरीक्षण, तिरंगे को सलामी दी

कार्यक्रम के दौरान झारखंड सरकार के वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने परेड का निरीक्षण किया. इसके अलावा उन्होंने तिरंगे को सलामी दी थी. कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को प्रमाण पत्र, शॉल और मेडल देकर सम्मानित करने का काम किया गया. इसके अलावे माध्यमिक परीक्षा और इंटर की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित करने का काम किया गया. कार्यक्रम में खिलाड़ियों और समाज के अलग-अलग क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले लोगों को भी सम्मानित किया गया है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details